Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सोनिया की ED में पेशी - कांग्रेसी सांसदों का मार्च पुलिस ने रोका , धरने पर बैठे राहुल गांधी समेत कई सांसदों को हिरासत में लिया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सोनिया की ED में पेशी - कांग्रेसी सांसदों का मार्च पुलिस ने रोका , धरने पर बैठे राहुल गांधी समेत कई सांसदों को हिरासत में लिया

नई दिल्ली । नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी की ईडी के सामने पेशी के राउंड -2 को लेकर एक बार फिर से कांग्रेसी सांसदों का हंगामा शुरू हो गया है । संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च की जिद पर अड़े कांग्रेसी सांसद अभी थोड़ा ही चले थी कि पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया । इसके बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन देने की मंशा रखने वाले कांग्रेसी सांसद वहीं सड़क पर बैठ गए । हालांकि पुलिस बल ने इन्हें आगे जाने से पूरी तरह रोक दिया है । इससे इतर , कांग्रेस मुख्यालय में भी पार्टी के नेता सत्याग्रह कर रहे हैं , जिसमें सरकार की नीतियों को दमनकारी करार दिया गया । हालांकि हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया है । 


बता दें कि सोनिया गांधी को मंगलवार एक बार फिर से नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था । सुबह 11 बजें राहुल गांधी और प्रियंका अपनी मां के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे , लेकिन राहुल अपनी मां और बहन को ईडी दफ्तर छोड़ निकल गए थे । सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में संसद से लेकर सड़क तक एक बार फिर से हंगामा नजर आया । राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेसी सांसदों ने संसद से राष्ट्रपति भवन तक का एक मार्च निकाला । हालांकि विजय चौक के पास ही उन्हें रोक लिया गया । 

इसके बाद पुलिस के उन्हें रोके जाने पर राहुल गांधी समेत सभी कांग्रेसी नेता विजय चौक की सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। इन नेताओं को  सड़क से हटाने के लिए तीन बसें बुलाई गई और बाद में कई नेताओं को इन बसों में भरकर पुलिस ले गई । हालांकि राहुल गांधी कुछ नेताओं के साथ सड़क पर ही बैठ नजर आए । लेकिन एक बस में उन्हें भी भरकर ले जाने की योजना पुलिस ने बनाई । इसके बाद राहुल गांधी को भी हिरासत में ले लिया गया ।  

 

Todays Beets: