Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राष्टृपति चुनाव को लेकर ममता ने कही ऐसी बात, कांग्रेस बोली- "मनमौजी दीदी" हैं Bjp की एजेंट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राष्टृपति चुनाव को लेकर ममता ने कही ऐसी बात, कांग्रेस बोली- "मनमौजी दीदी" हैं Bjp की एजेंट

नई दिल्ली राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने एक ऐसा बयान दे डाला है कि अब कांग्रेस पार्टी उन्हें भारतीय जनता पार्टी का एजेंट करार दे रही है। असल में अपने एक बयान में ममता बनर्जी ने कहा कि अगर भाजपा एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मु के बारे में विपक्ष को बताती तो संभवत विपक्ष उनके नाम पर ही समर्थन दे सकता था।

उन्होंने कहा कि मुर्मू के पास 18 जुलाई को होने वाला राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बेहतर संभावनाएं हैं, क्योंकि महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद NDA की स्थिति मजबूत हुई है। बनर्जी ने कहा, ‘एक आम सहमति वाला उम्मीदवार हमेशा देश के लिए बेहतर होता है।’ अगर BJP ने मुर्मू के नाम की घोषणा करने से पहले हमारा सुझाव मांगा होता, तो हम भी व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए इस पर विचार कर सकते थे।


अपने बयान में वह बोलीं  ‘हम एक महिला को मैदान में उतारने की कोशिश करते। कुछ 16-17 राजनीतिक दल फैसला लेने के लिए एकजुट हुए थे, मैं अकेले फैसला नहीं कर पाऊंगी।  मैं चाहती हूं कि राष्ट्रपति चुनाव शांति से हो, मेरे मन में सभी जातियों, धर्मों और पंथों के लिए समान आदर है। उन्होंने कहा, ‘मुझे दुख है कि ऐसे कॉम्पीटशन हो रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि सभी दलित, सभी आदिवासी हमारे साथ हैं। हम लोगों के बीच विभाजन नहीं करते हैं। 

हालांकि उनके इस बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि तृणमूल प्रमुख ने ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों पर बयान दिया। वह बोले - ममता बनर्जी ने मोदी के साथ एक गुप्त समझौता किया और वो एक बार फिर उजागर हो गया। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार का चयन किया और हमने उसका समर्थन किया। हमारी मनमौजी 'दीदी' अब BJP एजेंट के रूप में काम कर रही हैं। BJP द्रोपदी के साथ चुनाव में उतरी। BJP ने संख्या बल सुनिश्चित करने के बाद मुर्मू को मैदान में उतारा है...यह कोई बड़ी खोज नहीं है कि मुर्मू जीतेंगी। 

Todays Beets: