Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस का हाथ झटकने के कुछ देर बाद खुशबू ने भाजपा का ''कमल'' थामा , पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कांग्रेस का हाथ झटकने के कुछ देर बाद खुशबू ने भाजपा का

नई दिल्ली । कांग्रेस प्रवक्ता के पद से सोमवार सुबह इस्तीफा देने वाली पूर्व अभिनेत्री और वर्तमान में कांग्रेसी की नेत्री खुशबू सुंदर ने दोपहर में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है । तमिलनाडु से दिल्ली पहुंची खुशबू ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर जमीनी हकीकत का पता न होने के साथ ही कई गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा दिया । इसके बाद वह दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पहुंची जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है । 

तमिलनाडु कांग्रेस को झटका

पिछले एक दशक में डीएमके - कांग्रेस समेत तीन राजनीतिक दलों में शामिल रहीं खुशबू ने भाजपा को ज्वाइन करने के साथ ही तमिलनाडु कांग्रेस को बड़ा घटका दिया है । 2010 में फिल्मों से राजनीति में कदम रखने वाली खुशबू ने डीएमके (द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम) का दामन थामा था । उस समय राज्य में डीएमके की सरकार थी । लेकिन कुछ ही सालों बाद उन्होंने पार्टी नेताओं पर आरोप लगाया और सोनिया गांधी से मुलाकात कर कांग्रेस में शामिल हो गईं । उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन करने के साथ ही कहा था कि ऐसा लग रहा है जैसे वह अपने घर आ गईं । अब उन्होंने कांग्रेसी नेताओं पर गंभीर पार्टी के हाथ को झटकते हुए अपने हाथ से भाजपा के कमल को थाम लिया है। 

टिकट न मिलने से थी नाराज


कांग्रेस प्रवक्ता का पद संभाल रही खुशबू सुंदर गत वर्ष लोकसभा चुनावों में टिकट न दिए जाने से नाराज थी , उन्होंने अपनी नाराजगी को जाहिर भी किया था लेकिन पार्टी में उनकी सुनी नहीं गई । ऐसे में उन्होंने सोमवार सुबह तमिलनाडु से दिल्ली पहुंचकर पहले सोनिया गांधी से मुलाकात की और फिर उन्हें पार्टी से इस्तीफे का पत्र सौंप दिया । 

कांग्रेस प्रवक्ता खुशबू ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर दिया पार्टी से इस्तीफा , बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप

साउथ की मशहूर अभिनेत्री हैं खुशबू

अपने समय में खुशबू सुंदर को साउथ की फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्रियों में जाना जाता था । इसके बाद वह फिल्म प्रोड्यूसर भी बनीं। लेकिन 200 से ज्यादा फिल्मों में काम करने के बाद 2010 में उन्होंने राजनीतिक का दामन थाम लिया । हालांकि सिने जगत में उनका टीवी प्रीजेंटर रहना , उनके करियर की नई पारी में काफी काम आया । उनकी संवाद अदायगी काफी बेहतर रही। इसके साथ ही 2014 में कांग्रेस को ज्वाइन करने के बाद वह काफी समय तक प्रदेश में कांग्रेस प्रवक्ता के तौर पर काम करती रहीं । 

वित्तमंत्री ने किया LTC कैश बाउचर्स और फेस्टिवल एडवांस स्कीम का ऐलान , जानें किन लोगों को क्या-क्या लाभ मिलेगा

Todays Beets: