Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस प्रवक्ता खुशबू ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर दिया पार्टी से इस्तीफा , बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप

अंग्वाल न्यूज डेस्क

कांग्रेस प्रवक्ता खुशबू ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर दिया पार्टी से इस्तीफा , बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप

नई दिल्ली । फिल्मी जगत से राजनीति में आईं कांग्रेस की प्रवक्ता खुशबू सुंदर ने सोमवार को पार्टी के दिग्गज नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है । उन्होंने अपने इस्तीफे से जुड़ा एक पत्र कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखकर पार्टी के कई बड़े नेताओं पर आरोप लगाए हैं। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल होने वाली हैं , इसलिए उन्होंने कांग्रेसी नेताओं पर इस तरह के आरोप लगाए हैं , लेकिन इन खबरों का खुशबू ने खंडन किया है । 

बड़े नेताओं को जमीनी हकीकत नहीं पता

असल में पिछले कुछ समय से पार्टी के बड़े नेताओं के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी कांग्रेस प्रवक्ता खुशबू सुंदर ने सोमवार सुबह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा दे दिया है । अपने इस्तीफे में खुशबू सुंदर ने कहा कि बड़े पदों पर बैठ कुछ लोगों का जमीनी स्तर के लोगों से कोई जुड़ाव नहीं है या वे जानते नहीं हैं कि पार्टी की वास्तविक स्थिति क्या है । 

कई पार्टियों से जुड़ी रही है खुशबू


फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद खुशबू सुंदर ने कई पार्टियों का दामन थामा । वर्ष 2010 में वह डीएमके में उस दौरान शामिल हुईं , जब पार्टी सत्ता में थी ।  चार साल बाद जब खुशबू सुंदर ने डीएमके छोड़ी, तो कहा था कि डीएमके के लिए कड़ी मेहनत एक तरफा रास्ता था । उसी साल 2014 में खुशबू सोनिया गांधी से मिलने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गई थी । 

कांग्रेस में आने पर कहा था - अब घर पर हूं

डीएमके छोड़ने के बाद जब खुशबू ने कांग्रेस ज्वाइन की थी तो उन्होंने कहा था कि अब मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपने घर पर हूं । कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जो भारत के लोगों के लिए अच्छा कर सकती है और देश को एकजुट कर सकती है । हालांकि, लंबे समय तक पार्टी के लिए काम करती आ रही खुशबू उस समय पार्टी से नाराज हो गई थीं , जब उन्हें वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए टिकट नहीं दिया गया । 

पार्टी के प्रवक्ता की भूमिका निभा रही खुशबू ने अब कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जमीनी हकीकत का पता ही नहीं है । वह जमीन से जु़ड़े मुद्दे और कार्यकर्ताओँ की कद्र ही नहीं करते । इतना ही नहीं पार्टी के कुछ दिग्गज नेता यह जानते ही नहीं है कि पार्टी की मौजूदा स्थिति क्या है । न ही उन्हें इससे फर्क पड़ रहा है ।

Todays Beets: