Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोरोना LIVE - दिल्ली में 24 घंटे में 118 मौत , बॉर्डर पर रैंडम टेस्ट , गाइडलाइन के उल्लंघन पर अब 2 हजार का जुर्माना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोरोना LIVE - दिल्ली में 24 घंटे में 118 मौत , बॉर्डर पर रैंडम टेस्ट , गाइडलाइन के उल्लंघन पर अब 2 हजार का जुर्माना

नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है। दिल्ली के साथ साथ अब कोरोना का संक्रमण एनसीआर के शहरों में भी पैर पसारता नजर आ रहा है । इस सबके मद्देनजर अब नोएडा के बाद गुड़गांव बॉर्डर पर भी लोगों का रैंडम कोरोना टेस्ट किया जा रहा है । इसी क्रम में अब दिल्ली में कोरोना गाइडलाइंस की अनदेखी पर शनिवार से दो हजार रुपये का जुर्माना लगेगा । हालांकि पहले यह जुर्माने 500 रुपये था । यह जुर्माना उन लोगों पर लगेगा , जो मास्क नहीं पहन रहे हों, क्वारनटीन नियमों का उल्लंघन कर रहे हों , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वालों  और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर लगेगा । 

दिल्ली में 24 घटे में 118 मौत

असल में दिल्ली में कोरोना के मामलों के बढ़ने के बाद एक बार फिर से दहशत का माहौल बन रहा है । दिल्ली में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 8 हजार 159 तक पहुंच गया है । शुक्रवार देर रात तक के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना से 118 लोगों की मौत हुई जबकि 6608 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं । 

नोएडा में 1400 से ज्यादा एक्टिव केस

दिल्ली के साथ ही अब एनसीआर के अन्य शहरों में भी कोरोना ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है । नोएडा में इस वक्त कोरोना के 1400 से अधिक एक्टिव केस हैं । नोएडा में अभी तक कोरोना के 21,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 74 लोगों की मौत हुई है । कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए नोएडा और गुरुग्राम बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग की जा रही है । 


गुरुग्राम बॉर्डर पर भी रैंडम टेस्टिंग

नोएडा की ही तर्ज पर अब हरियाणा सरकार ने दिल्ली की सीमा से लगे शहरों में बॉर्डर पर रैंडम टेस्ट कराने का फैसला किया है । गुरुग्राम में दाखिल हो रहे वाहन चालकों का टोल टैक्स पर कोविड टेस्ट हो रहा है । साइबर सिटी के भीड़ भाड़ वाले इलाकों से लेकर मॉल, सरकारी ऑफिस में रैंडम टेस्टिंग की जाने लगी है । गुरुग्राम में सिर्फ नवंबर में 11,000 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं । इनमें से 63 लोगों की मौत हो चुकी है ।

मुंबई से हवाले रेल सेवाएं होंगी बाधित

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने अपने यहां दिल्ली के साथ हवाई यातायात और रेलवे यातायात को बंद करने की योजना बनाई है , अभी इस मुद्दे पर मंथन बैठक हो रही हैं । ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ठाकरे सरकार जल्द इस फैसले पर मुहर लगा देगी । वहीं मुंबई में बीएमसी ने दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया है ।  

Todays Beets: