Tuesday, June 6, 2023

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

फिर रफ्तार पकड़ रहा है कोरोना , अस्पतालों में मॉक ड्रिल , पॉजिटिविटी रेट 21.51 प्रतिशत तक पहुंचा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
फिर रफ्तार पकड़ रहा है कोरोना , अस्पतालों में मॉक ड्रिल , पॉजिटिविटी रेट 21.51 प्रतिशत तक पहुंचा

नई दिल्ली । देश में एक बार फिर को कोराना अपना दायरा और अपनी रफ्तार बढ़ा रहा है । देश में तेजी से कोरोना का नया वायरस लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है । आलम यह है कि केरल  , मुंबई समेत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ल में मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है । इस समय देश की राजधानी में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 22 प्रतिशत के करीब है । मौजूदा हालात को देखते हुए  आज से अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जा रही है । इसके जरिए कोविड से निपटने की तैयारियां का आंकलन किया जाएगा ।  केरल में एक्टिव मरीजों की संख्या 12 हजार से अधिक है. महाराष्ट्र में 4587 और दिल्ली में 2460 सक्रिय मामले हैं । 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर मौजूदा हालात का आंकड़ा जारी किया है । इसके अध्ययन से सामने आया है कि केरल , महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं । इसके साथ ही तीनों राज्यों में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ रहा है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 22 प्रतिशत के करीब है । इसका मतलब है कि प्रति 100 टेस्ट पर 22 लोग संक्रमित मिल रहे हैं । इतना ही नहीं दिल्ली में तो मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है । बीते 24 घंटों में वायरस से 4 मरीजों ने जान गंवाई है । दिल्ली और महाराष्ट्र दोनों में पिछले 24 घंटों में करीब 700 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि केरल में 1800 केस आए हैं । 

हॉटस्पॉट की पहचान के निर्देश


कोरोना वायरस के एक बार फिर से फैलने की सूरत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को कोविड हॉटस्पॉट की पहचान के निर्देश दिए हैं । यानी, जिन इलाकों में ज्यादा केस आ रहे हैं वहां कोविड के नियमों को सख्ती सी लागू किया जाएगा । इसके साथ ही मरीजों की जांच बढ़ाने और जीनोम सीक्वेंसिंग भी ज्यादा करने पर जोर दिया है ।  आज अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जा रही है । इसमें अगर कोविड के इलाज या किसी उपकरण में कोई कमी मिलेगी तो उसे तुरंत सही किया जाएगा । 

डरने की जरूत नहीं 

भले ही देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही हो , लेकिन जानकारों का कहना है कि लोगों को अभी तक कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर डरने की जरूरत नहीं है । डॉक्टरों का कहना है कि नए ओमिक्रॉन एक्सबीबी.1.16 वेरिएंट की वजह से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, वायरस की वजह से डेथ रेट या हॉस्पिटलाइजेशन नहीं बढ़ रहा है ।ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वह बढ़ते मामलों को देखकर घबराए नहीं लेकिन अपनी सुरक्षा के लिए मास्क का प्रयोग जरूर करें । घरों से बाहर निकलने पर बेहतर होगा , मास्क लगाए और घर वापस आने पर अपने हाथ अच्छे से धोएं ।

Todays Beets: