Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोरोना को लेकर आई अच्छी खबर , देश में घट रहा है संक्रमण , जानें आपके राज्य में इस आपदा की स्थिति

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोरोना को लेकर आई अच्छी खबर , देश में घट रहा है संक्रमण , जानें आपके राज्य में इस आपदा की स्थिति

नई दिल्ली । देश में कोरोना काल अपने अंतिम चरण में जाता नजर आ रहा है । अगर पिछले कुछ दिनों की बात करें तो कोरोना से संक्रमण और इस वायरस के चलते मरने वालों की संख्या में तेजी के कमी आई है । देश के कई राज्यों में स्थिति अब काबू में नजर आ रही है । अगर बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के 424 नए मामले सामने आए, जो 7 महीने से भी अधिक समय बाद अब तक की सबसे कम संख्या है। वहीं, इस महामारी से दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 14 अन्य लोगों की मौत हुई है । वहीं कुछ ऐसे ही हालात मुंबई के भी नजर आए , जहां रविवार को कोरोना के 3,282 नए मामले सामने आए , जबकि 32 रोगियों की मौत हुई । इस सबके बीच देश में कोरोना वैक्सीन जल्द ही लोगों को मुहैया होने का आश्वासन सरकार ने दे दिया है ।

दिल्ली में संक्रमण की दर सिर्फ .62 फीसदी

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के बीच जो आंकड़े सामने आए हैं , उनके अनुसार, दिल्ली में संक्रमण की दर 0.62 प्रतिशत हो गई । इस समय दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 6.26 लाख से अधिक है । वहीं, इस महामारी के कारण 10,585 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 10 दिनों से लगातार दिल्ली में कोरोना संक्रमितों और इस महामारी के चलते मरने वाले लोगों का आंकड़ा नीचे गिरता नजर आ रहा है । 

कुछ ऐसी है देश की स्थिति

अगर बात दिल्ली को छोड़कर पूरे देश की करें तो कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1.034 करोड़ हो गया है । इसमें 99.46 लाख लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं । वहीं देश में संक्रमण से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 96.15 प्रतिशत से ज्यादा है । इसी क्रम में अब तक इस वायरस के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 1.49 लाख हो गई है । देश में कोविड-19 के कारण मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है । 

महाराष्ट्र में 35 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,282 नए मामले सामने आने हैं । वहीं रविवार को इस महामारी से 35 और रोगियों की मौत होने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 49,666 हो गई है। अकेले मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 581 नए मामले सामने आए हैं। 

यूपी में17 मरीजों की मौत

बात यूपी की करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 17 लोगों की मौत हुई है । इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 8,403 पर पहुंच गया है । वहीं कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,88,171 हो गई है । यूपी में पिछले 24 घंटे में 769 नए मरीज मिले । 

MP में 14 लोगों की मौत


इसी क्रम में एमपी में 724 नए मामले सामने आए हैं, साथ ही पिछले 24 घंटों में 14 लोगों की मौत हो गई है । इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 3,641 हो गई है ।  प्रदेश में कुल 2,44,026 संक्रमितों में से अब तक 2,31,533 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 8,852 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है ।  

राजस्थान में 502 नए मामले

राजस्थान में पिछले 24  घंटे में 502 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ संक्रमित लोगों की संख्या 3,09,821 पर पहुंच गई है । वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 5 और लोगों की मौत हो गई है , जिसके बाद राज्य में कुल मरने वालों की संख्या 2,710 हो गई है। 

छत्तीसगढ़ में 714 नए मामले

छत्तीसगढ़ में रविवार को 714 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,82,368 हो गई है । वहीं 14 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 3400 हो गई है । यहां संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 2,68,988 हो गई है । 

गुजरात में 715 नए केस

अगर बात गुजरात की करें तो यहां भी तेजी से सुधार देखने को मिला है । एक समय कोरोना के बड़े संक्रमित वाले राज्यों में शुमार गुजरात में अब राहत है । रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 715 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,47,228 हो गई । वहीं, 24 घंटे में 4 लोगों की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या 4,318 पर पहुंच गई है । 

बंगाल में 26 मौतें

पिछले कुछ दिनों में विधानसभा चुना्वों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले राज्य पश्चिम बंगाल में भी थोड़ी राहत नजर आई । पिछले 24 घंटे में कोरोना से 26 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या रविवार को बढ़कर 9,792 हो गई । राज्य में संक्रमण के 896 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,54,975 हो गई है । 

Todays Beets: