Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोरोना UPDATE - 24 घंटे में 2 लाख लोग संक्रमित , 1038 की मौत , स्थिति बेकाबू हो रही

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोरोना UPDATE - 24 घंटे में 2 लाख लोग संक्रमित , 1038 की मौत , स्थिति बेकाबू हो रही

नई दिल्ली । कोरोना की स्थिति को देखते हुए एक बार फिर से देश संपूर्ण लॉकडाउन की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो एक बार फिर से रिकॉर्ड संक्रमितों का आंकड़ा सामने आया है । पिछले 24 घंटे में जहां 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं , वहीं 1038 लोगों की मौत हो गई गई है । स्थिति यह है कि देश में अधिकांश अस्पतालों में जहां मरीजों के लिए बैड ही नहीं है , वहीं जहां बैड मिल रहे हैं तो वहां ऑक्सीजन ही नहीं है । देश में इस समय भी 14 लाख से ज्यादा संक्रिय मरीज है । मिली जानकारी के अनुसार , पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रिमत लोगों का आंकड़ा 2,00,739 तक पहुंच गया है । इस समयावधि में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है । इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 40 लाख 70 हजार 300 हो गई है और 1 लाख 73 हजार 152 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं । 

स्थिति इस कदर बिगड़ती जा रही है कि अब अस्पताल भी इसके लिए तैयार नहीं हैं । देशभर के अस्पतालों में भी अब स्थिति बिगड़ने की खबरें सामने आ रही हैं । पिछले 10 दिनों में जहां प्रतिदिन 1 लाख मरीज सामने आ रहे थे , वहीं अब यह आंकड़ा 2 लाख मरीज प्रतिदिन का हो गया है ।  

10 राज्यों में स्थिति बिगड़ी

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हालात ज्यादा गंभीर हैं। पिछले एक दिन में सामने आए नए मामलों में से 82.04 फीसद इन्हीं राज्यों से हैं। इनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और केरल शामिल हैं। वैसे इन राज्यों समेत कुल 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। 

महाराष्ट्र में कड़े नियम लागू

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और केरल में रोजाना मामले लगातार बढ़ रहे हैं । महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus in Maharashtra) के 58952 नए मामले सामने आए और 278 लोगों की मौत हो गई । महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 3578160 हो गई, जबकि अब तक कुल 58,804 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है । राज्य में कोरोना मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है. महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 6,12,070 है ।

दिल्ली में भी हालात चिंताजनक

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना वायरस से प्रभावित शहरों में सबसे ऊपर है । दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17282 नए मामले सामने आए और संक्रमण की वजह से 104 लोगों की मौत हुई । स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 7,67,438 हो गई है और 11540 मरीजों की मौत हो चुकी है. राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस भी बढ़कर 50736 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 705162 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं ।

इन राज्यों में सबसे ज्यादा स्थिति खराब 

महाराष्ट्र- 58,952 

उत्तर प्रदेश- 20,510 

दिल्ली- 17,282 केस


छत्तीसगढ़- 14,250

मध्य प्रदेश- 9,720

गुजरात- 7,410

बिहार- 4786

आंकड़ों में कोरोना की स्थिति 

पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस: 2,00,739

पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें: 1,038

पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए:  93,528

भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा - 1,40,74564

भारत में कोरोना से मौत का आंकड़ा - 1,73,123

ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा - 1,24,29,564

देश में लोगों को लगी वैक्सीन -11,44,93,238  

Todays Beets: