Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोरोना अपडेट - 24  घंटे में 81 हजार नए मरीज , 450 लोगों की मौत , दहशत ने बढ़ी वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोरोना अपडेट - 24  घंटे में 81 हजार नए मरीज , 450 लोगों की मौत , दहशत ने बढ़ी वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या

नई दिल्ली । कोरोना की कथित दूसरी लहर बहुत तेजी से अपने पांव पसार रही है । पिछले 24 घंटे के आंकड़ों पर नजर डालें तो जहां इस समयावधि में 81 हजार से ज्यादा लोग कोरोना के वायरस की चपेट में आ गए हैं , वहीं 469 लोगों की मौत इस महामारी के चलते हुई है । इस सबके चलते एक बार फिर से दहशत का माहौल बनता नजर आ रहा है । इसका असर अब तक वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों की सुस्त रफ्तार पर भी पड़ा है । अकेले 1 अप्रैल यानी गुरुवार को ही रिकॉर्ड 36 लाख लोगों ने एक दिन में कोरोना की वैक्सीन लगवाई है । इसके साथ ही कुछ राज्यों में सख्ती और बढ़ती जा रही है । कई राज्यों ने अपने यहां प्रवेश पर पीसीआर टेस्ट को जरूरी करार दे दिया है , तो कई राज्यों ने अपने यहां नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन जैसे कड़े फैसले ले लिए हैं । स्वास्थ्य मंत्रालय का भी मानना है कि आने वाले दिनों में स्थिति बद से बदतर हो सकती है ।

इस साल में सबसे ज्यादा मरीज

विदित हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में गत 24 घंटों में 81,466 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 469 लोगों की मौत हुई है। इस साल पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 1 करोड़ 23 लाख 3 हजार 131 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसमें से 1 करोड़ 15 लाख 25, हजार 39 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 6 लाख 14 हजार 696 हो गए हैं। भारत में कोरोना से अब तक कुल 1 लाख 63 हजार 396 लोगों की मौत हो चुकी है।

टीकाकरण में नजर आई तेजी

वहीं कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच टीकाकरण में भी तेजी देखने को मिली है। मंत्रालय के अनुसार गुरुवार 1 अप्रैल को तीसरे चरण के पहले दिन 36 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ। इसके साथ ही अब तक कुल छह करोड़ 87 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले एक बार फिर से 6 लाख के पार पहुंच गए हैं। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 30,641 एक्टिव केस बढ़े हैं। इससे एक्टिव दर बढ़कर 5% हो गई है। देश में बीते 24 घंटों में 50,356 लोग ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी बढ़कर 93.68% हो गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.33% है।


45 से अधिक आयु वालों का टीकाकरण शुरू

बता दें कि गुरुवार की सुबह से देश भर में 45 साल और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण की सुविधा शुरू हो गई। इससे पहले 16 जनवरी को टीकाकरण की शुरुआत हुई। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगा। इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगा। इसके बाद एक मार्च से 60 साल से ऊपर और गंभीर बीमारी वाले 45 साल के ऊपर के लोगों को टीकाकरण हो रहा था। अब 45 साल के ऊपर के किसी व्यक्ति का टीकाकरण हो सकता है।

महाराष्ट्र में हालात नाजुक

इस सबके बीच अकेले महाराष्ट्र में देशभर के कोरोना संक्रमितों के 70 फीसदी मरीज हैं । महाराष्ट्र में हाल के दिनों में कोरोना के बेकाबू हो चुका है। अकेले मार्च महीने में ही यहां 6,51,513 मामले सामने आए, जबकि बीते अक्टूबर से फरवरी के बीच कुल पांच महीनों में 7,38,377 मामले सामने आए हैं।

 

Todays Beets: