Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोरोना से पिछले 24 घंटे में 6148 लोगों की मौत , स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से बिहार में हंगामा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोरोना से पिछले 24 घंटे में 6148 लोगों की मौत , स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से बिहार में हंगामा

नई दिल्ली । स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 94,052 नए कोरोना केस आए और 6148 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। एक दिन में मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है , जिससे जानने के बाद एकाएक स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की भी सासें फूल गईं । इस आंकड़े का ऐसे समय पर आना जब देश में कोरोना की दूसरी लहर थमती नजर आ रही है और संक्रमितों का आंकड़ा भी अब एक लाख से नीचे आ गया है । हालांकि बाद में स्वास्थ्य विभाग के इस आंकड़े का एक सच सामने आया है , जिसके बाद बिहार में हंगामा हो गया है । असल में बिहार सरकार ने अपने यहां कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों का जो डाटा दिया था , वो गलत था। अब उस आंकड़े को दुरुस्त किया गया तो वह एक दिन के आंकड़े में जोड़ दिया गया है , जिसके चलते यह आंकड़ा 6 हजार के पार पहुंच गया है ।

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने जारी आंकड़ों में साफ बताया है कि बीते 24 घंटे में देश भर में कोरोना के 63,463 एक्टिव केस कम हो गए। देश में मंगलवार को कोरोना के 92,596 केस दर्ज किए गए थे। देश में आज लगातार 28वें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.22 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 94 फीसदी से ज्यादा हो गया है। एक्टिव केस घटकर 5 फीसदी से कम हो गए हैं।

बहरहाल, एक दिन में 6 हजार से ज्यादा मौत का आंकड़ा जारी होने के बाद एकाएक हंगामा खड़ा हो गया है । लेकिन इसके पीछे की सच्चाई अब सामने आ गई है । असल में बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में मौत के आंकड़ों (Coronavirus Death in Bihar) में 3951 की बढ़ोतरी हुई है । राज्य सरकार ने अब तक कोरोना से 5 हजार 458 मौत होने की जानकारी दी थी और अब ये आंकड़ा 9 हजार 429 पर पहुंच गया है । दरअसल, राज्य सरकार के पास जिलों से भेजे जा रहे रिपोर्ट में गड़बड़ी सामने आई है और मौत के पुराने मामलों को जोड़ने के बाद बिहार में मृतकों की संख्या करीब 4 हजार बढ़ गई है । बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने स्वीकार किया कि कोरोना से होने वाली मौतों का सही आंकड़ा सामने नहीं आया था । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक , पिछले 24 घंटे में देश भर में 1.51 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए है । भारत में कोविड-19 (Covid-19 in India) संक्रमण से सबसे ज्यादा मौत 19 मई को दर्ज की गई थी और एक दिन में 4329 लोगों ने महामारी की वजह से अपनी जान गंवाई थी, जो महामारी की शुरुआत से लेकर सर्वाधिक संख्या (Record Coronavirus Death) है. इससे पहले 12 मई को 4205 मरीजों की मौत हुई थी । 

देश में कोरोना की ताजा स्थिति-

कुल कोरोना केस- दो करोड़ 91 लाख 83 हजार 121

कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 76 लाख 55 हजार 493


कुल एक्टिव केस- 11 लाख 67 हजार 952

कुल मौत- 3 लाख 59 हजार 676

- कोरोना के सक्रिय मामले में दुनिया में भारत दूसरे नंबर पर है।

-  कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है। 

- दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

- बुधवार 9 जून तक 24 करोड़ 27 लाख 26 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। 

- कोरोना की जांच की बात करें तो अबतक 37 करोड़ 21 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।  

Todays Beets: