Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पहलवानों ने जंतर-मंतर पर टांगी बृजभूषण शषण के आपराधिक मामलों की लिस्ट , 38 मामलों का जिक्र

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पहलवानों ने जंतर-मंतर पर टांगी बृजभूषण शषण के आपराधिक मामलों की लिस्ट , 38 मामलों का जिक्र

नई दिल्ली । Indian Wrestlers Protest live Update । दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती के पहलवानों का दंगल जारी है । भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपने प्रदर्शन को जारी रखते हुए पहलवानों ने शुक्रवार को बृजभूषण शरण सिंह के आपराधिक मामलों से जुड़े मामलों की एक सूची प्रदर्शन स्थल पर टांग दी है , जिसमें कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद पर बैठे बृजभूषण शरण के ऊपर 38 आपराधिक मामलों का जिक्र है । इसमें गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और तमाम अलग-अलग धाराएं शामिल हैं । इतना ही नहीं इस सूची में यह भी अंकित है कि किस थाने में उनके ऊपर कौन सा मुकदमा दर्ज हुआ है ।

पहलवानों ने किया है सुप्रीम कोर्ट का रुख

महिला पहलवानों के शोषण का मामला उठाते हुए कुश्ती से जुड़े कई ओलंपिक पदक विजेता तक कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ धरने पर जंतर मंतर पर बैठे हुए हैं। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहले हुई जांच में कुछ नहीं निकलने को एक साजिश बताते हुए इन पहलवानों ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है । कुश्ती महासंघ के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने के उनके अनुरोध पर तत्काल सुनवाई की मांग सुप्रीम कोर्ट से की है ।

दिल्ली पुलिस को जारी हुआ नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों के अनुरोध पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर आरोप लगाया था कि पहलवानों के आरोप लगाए जाने के बाद आखिर क्यों मामला दर्ज नहीं किया गया है । अंतरराष्ट्रीय खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के बारे में अपनी याचिका में गंभीर आरोप लगाए हैं ।


अब ‘दंगल’ जीतने तक प्रदर्शन होगा 

धरने पर बैठे पहलवानों ने साफ कर दिया है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जारी उनकी लड़ाई किसी परिणाम तक नहीं पहुंचती वह नहीं हटेंगे । वे लोग बृजभूषण के खिलाफ मामला दर्ज करवाने तक यहीं धरना करते रहेंगे ।  धरने पर बैठी साक्षी मलिक, विनेश फोगट और बजरंग पुनिया  समेत अन्य के समर्थन में देश के अन्य हिस्सों से भी पहलवान आ रहे हैं ।

आरोप बेबुनियाद - बृजभूषण शरण सिंह

पहलवानों के आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए बृज भूषण सिंह ने खुद को निर्दोष साबित करने की बात कही । उन्होंने गुरुवार को एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह उस दिन मौत को गले लगाना चाहेंगे जिस दिन वे खुद को असहाय महसूस करेंगे ।  

पीएम मोदी से मिलने का समय मांगा

इस सबसे इतर पहलवानों ने भाजपा सांसद पर लगे आरोपों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने का समय मांगा है ।  साक्षी मलिक ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में पीएम के रेडियो कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी सर 'बेटी बचाओ' और 'बेटी पढ़ाओ' के बारे में बात करते हैं और सभी के 'मन की बात' सुनते हैं । क्या वह हमारे 'मन की बात' नहीं सुन सकते? बहरहाल , एक बार फिर से जंतर मंतर पर हंगामा बढ़ता जा रहा है । 

Todays Beets: