Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लाल किला हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू पंजाब में गिरफ्तार , दिल्ली पुलिस ने रखा था 1 लाख रुपये इनाम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लाल किला हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू पंजाब में गिरफ्तार , दिल्ली पुलिस ने रखा था 1 लाख रुपये इनाम

नई दिल्ली । गणतंत्र दिवस पर लालकिला परिसर में उपद्रव और हिंसा का आरोपी पंजाबी अभिनेता और एक्टिविस्ट दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार तड़के गिरफ्तार कर लिया है । दीप सिंद्धू को पंजाब के जिरकपुर इलाके से दबोचा गया । दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था । वह पिछले 15 दिनों से फरार थे। 

बता दें कि गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान भारी संख्या में उपद्रवियों ने दिल्ली में हिंसा को अंजाम दिया था । इस दौरान बड़ी संख्या में उपद्रवी लालकिले की प्राचीर पर चढ़े और उन्होंने तिरंगे का अपमान करते हुए धर्म और संगठन विशेष के झंडे वहां फहराए । इस दौरान दीप सिद्धू पर हिंसा को भड़काने के आरोप लगे थे । इतना ही नहीं उसकी गिरफ्तार पर इनाम रखा गया और बाद में उस इनाम को बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया था । 

इस मामले की जांच कर रही स्पेशल सेल ने कई उपद्रवियों के पोस्टर जारी कर उन्हें पहचानने की अपील की थी । इतना ही नहीं कुछ दिल्ली में दर्ज मुकदमों में नामजद उपद्रवियों की धरपकड़ के लिए दबिश जारी थी । पिछले 15 दिनों से स्पेशल सेल के जवान दीप सिद्धू के पीछे पड़े थे । पहले उसके दिल्ली में छिपे होने की बात सामने आई लेकिन खुद पुलिस के सामने आने की बात कहकर वह सामने नहीं आया , लेकिन उसके वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर सामने आते रहे । 


इन वीडियो को दीप सिद्धू नहीं बल्कि उसकी एक महिला मित्र विदेश में बैठकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही थी । इन वीडियो में वह खुद को मोदी सरकार की नीतियों से नाराज युवा बताते दिखे , इतना ही नहीं उन्होंने कई लोगों का पर्दाफाश करने का भी ऐलान किया था । 

इस बीच मंगलवार तड़के दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम ने दीप सिद्धू को पंजाब के जिरकपुर से गिरफ्तार कर लिया है । उसे आज दिल्ली लाया जाएगा , जिसके बाद उससे इस मामले में पूछताछ की जाएगा । ऐसी संभावना है कि उसे दबोचने के बाद दिल्ली पुलिस आने वाले दिनों में दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में और भी लोगों को गिरफ्तार कर सकती है । 

Todays Beets: