नई दिल्ली । गणतंत्र दिवस पर लालकिला परिसर में उपद्रव और हिंसा का आरोपी पंजाबी अभिनेता और एक्टिविस्ट दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार तड़के गिरफ्तार कर लिया है । दीप सिंद्धू को पंजाब के जिरकपुर इलाके से दबोचा गया । दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था । वह पिछले 15 दिनों से फरार थे।
बता दें कि गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान भारी संख्या में उपद्रवियों ने दिल्ली में हिंसा को अंजाम दिया था । इस दौरान बड़ी संख्या में उपद्रवी लालकिले की प्राचीर पर चढ़े और उन्होंने तिरंगे का अपमान करते हुए धर्म और संगठन विशेष के झंडे वहां फहराए । इस दौरान दीप सिद्धू पर हिंसा को भड़काने के आरोप लगे थे । इतना ही नहीं उसकी गिरफ्तार पर इनाम रखा गया और बाद में उस इनाम को बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया था ।
इस मामले की जांच कर रही स्पेशल सेल ने कई उपद्रवियों के पोस्टर जारी कर उन्हें पहचानने की अपील की थी । इतना ही नहीं कुछ दिल्ली में दर्ज मुकदमों में नामजद उपद्रवियों की धरपकड़ के लिए दबिश जारी थी । पिछले 15 दिनों से स्पेशल सेल के जवान दीप सिद्धू के पीछे पड़े थे । पहले उसके दिल्ली में छिपे होने की बात सामने आई लेकिन खुद पुलिस के सामने आने की बात कहकर वह सामने नहीं आया , लेकिन उसके वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर सामने आते रहे ।
इन वीडियो को दीप सिद्धू नहीं बल्कि उसकी एक महिला मित्र विदेश में बैठकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही थी । इन वीडियो में वह खुद को मोदी सरकार की नीतियों से नाराज युवा बताते दिखे , इतना ही नहीं उन्होंने कई लोगों का पर्दाफाश करने का भी ऐलान किया था ।
इस बीच मंगलवार तड़के दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम ने दीप सिद्धू को पंजाब के जिरकपुर से गिरफ्तार कर लिया है । उसे आज दिल्ली लाया जाएगा , जिसके बाद उससे इस मामले में पूछताछ की जाएगा । ऐसी संभावना है कि उसे दबोचने के बाद दिल्ली पुलिस आने वाले दिनों में दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में और भी लोगों को गिरफ्तार कर सकती है ।