Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली - डिप्टी CM सिसोदिया से CBI की पूछताछ थोड़ी देर में , बोले - मुझे गिरफ्तार करने की है तैयारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली - डिप्टी CM सिसोदिया से CBI की पूछताछ थोड़ी देर में , बोले - मुझे गिरफ्तार करने की है तैयारी

नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सोमवार दोपहर 11 बजे बहुचर्चित आबकारी नीति घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया है। अब से थोड़ी देर बाद मनीष सिसोदिया इस पूछताछ में शामिल होने के लिए सीबीआई के ऑफिस जाएंगे । हालांकि घर से निकलने से पहले उन्होंने थोड़ी देर पहले एक ट्वीट किया है । उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि फर्जी केस बनाकर मुझे गिरफ्तार करने की तैयारी है । वहीं सीबीआई द्वारा सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा है कि मनीष सिसोदिया को गुजरात जाने से रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार कर रहे हैं । 

विदित हो कि कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले को लेकर अब तक जांच एजेंसियों ने कई जगहों पर छापेमारी की है । कई एजेंसियां इस मामले की जांच में जुटी हैं । इस मामले के उजागर होने से पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया के सामने आकर कहा कि दिल्ली पुलिस डिप्टी सीएम सिसोदिया को गिरफ्तार करने की साजिश रच रही है । 

इस पूरे घटनाक्रम के बाद दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में छापेमारी हुई है । इस प्रकरण को लेकर अब सीबीआई ने सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया है । पूछताछ से पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा । उन्होंने कहा -मेरे खिलाफ पूरी तरह से फर्जी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ्तार करने की है । मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था ।  ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं ।  इनका मकसद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है ।


ऐसे ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'जब जब मैं गुजरात गया, मैंने गुजरात के लोगों को यही कहा कि हम गुजरात में भी आपके बच्चों के लिए दिल्ली जैसे शानदार स्कूल बनाएंगे । लोग बहुत खुश हैं, लेकिन ये लोग नहीं चाहते कि गुजरात में भी अच्छे स्कूल बनें, गुजरात के लोग भी पढ़ें और तरक्की करें । जब जब मैं गुजरात गया, मैंने गुजरात के लोगों को यही कहा कि हम गुजरात में भी आपके बच्चों के लिए दिल्ली जैसे शानदार स्कूल बनायेंगे। लोग बहुत खुश हैं। लेकिन ये लोग नहीं चाहते कि गुजरात में भी अच्छे स्कूल बनें, गुजरात के लोग भी पढ़ें और तरक़्क़ी करें।

इतना ही नहीं सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अगले ट्वीट में कहा, 'लेकिन मेरे जेल जाने से गुजरात का चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं । आज हर गुजराती खड़ा हो गया है. अच्छे स्कूल, अस्पताल, नौकरी, बिजली के लिए गुजरात का बच्चा बच्चा अब चुनाव प्रचार कर रहा है. गुजरात का आने वाला चुनाव एक आंदोलन होगा। अगले ट्वीट में उन्होंने कहा, 'मेरे खिलाफ एक पूरी तरह से फर्जी केस बनाया हुआ है । मेरे घर रेड की, कुछ नहीं मिला, मेरे सारे बैंक लॉकर देखे, कुछ नहीं मिला, मेरे गांव में जाकर  सारी जांच की, कुछ नहीं मिला. ये केस पूरी तरह से फर्जी है ।

Todays Beets: