Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली-एनसीआर के कॉलेजों ने रद्द की छात्रों की परीक्षाएं , पानीपत बॉर्डर पर जाम 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली-एनसीआर के कॉलेजों ने रद्द की छात्रों की परीक्षाएं , पानीपत बॉर्डर पर जाम 

नई दिल्ली । कृषि बिल को लेकर किसानों के जारी प्रदर्शन और उनके दिल्ली कूच की खबरों ने जहां दिल्ली बॉर्डर इलाके के लोगों और वहां के दुकानदारों को थोड़ा डरा दिया है । वहीं दिल्ली एनसीआर के कई कॉलेजों ने किसानों के इस प्रदर्शन के मद्देनजर कुछ फैसले लिए हैं । इसी क्रम में किसानों के विरोध प्रदर्शनों के चलते दिल्‍ली-NCR के कई कॉलेजों में छात्रों के एग्‍जाम रद्द कर दिए गए । वहीं छात्रों का कहना है कि वह एग्‍जाम देने के लिए कॉलेज पहुंचे मगर आखिरी समय पर परीक्षा रद्द कर दी गई जिससे उन्‍हें काफी समस्‍या का सामना करना पड़ा । 

दिल्ली बॉर्डर पर भारी पुलिसबल

बता दें कि यूपी , हरियाणा - पंजाब और राजस्थान से बड़ी मात्रा में किसान दिल्ली की ओर रुख कर रहे हैं । ये सभी किसान दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन करने पर अड़े हैं । इसी क्रम में हजारों किसान सिंधु बॉर्डर पर दिल्ली आने की जिद पर अड़े हैं । इस सबके मद्देनजर दिल्ली के सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात हैं । 

छात्रों की परीक्षा रद्द

दिल्‍ली में रहने वाले वे छात्र जिनका कॉलेज रोहतक में था, उनकी परीक्षा भी अंतिम समय पर रद्द कर दी गई । मेट्रो बंद होने से भी छात्रों को खासी परेशानी हुई । कई छात्र ऐसे थे जो परीक्षा देने एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचे मगर परीक्षा रद्द हो जाने के बाद मेट्रो बंद होने के कारण उन्‍हें वापस लौटने में दिक्‍कत का सामना करना पड़ा । दिल्‍ली से सटे इलाकों की सीमा पर भारी पुलिसबल तैनात है जिसके चलते छात्रों को भी सीमा के अंदर आने या बाहर जाने में दिक्‍कत उठानी पड़ी ।


इन इलाकों के कॉलेजों के एग्जाम भी रद्द

इसी क्रम में रोहतक-झज्जर सीमा, दिल्ली-गुरुग्राम और दिल्ली-जम्मू राजमार्ग पर करनाल में कर्ण झील के पास भारी सुरक्षा तैनात की गई है । इन इलाकों में भी कॉलेजों की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं क्‍योंकि छात्रों को एग्‍जाम सेंटर तक आना बेहद मुश्किल था । सबसे अधिक दिक्‍कत तब हुई जब कॉलेजों ने आखिरी समय पर एग्‍जाम कैंसिल कर दिया और छात्रों को वापस लौटना पड़ा । 

लोग जाम से जूझ रहे

दिल्ली की ओर आ रहे किसानों के चलते आम जनता को दिल्ली-पानीपत हाईवे पर जाम से जूझना पड़ रहा है । किसानों द्वारा जारी ' दिल्ली चलो'' आंदोलन के चलते सड़कों पर भारी जाम है । हरियाणा और पंजाब के किसान केन्‍द्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध मार्च के हिस्से के रूप में राष्ट्रीय राजधानी की ओर जा रहे हैं । 

Todays Beets: