Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

स्पेशल सेल ने सिद्धू मूसेवाला के तीन हत्यारे किए गिरफ्तार , भारी मात्रा में हथियार बरामद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
स्पेशल सेल ने सिद्धू मूसेवाला के तीन हत्यारे किए गिरफ्तार , भारी मात्रा में हथियार बरामद

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मूसेवाला हत्याकांड में शामिल रहे तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है । पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने काफी समय मूसेवाला की हरकतों पर नजर रखी और पूरी प्लानिंग के साथ हत्याकांड को अंजाम दिया । पुलिस ने जिन दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है , उसमें दो शूटर और एक हत्या में वाहन उपलब्ध कराने वाला शख्स है । गिरफ्तार दो बदमाशों का नाम मनप्रीत फौजी और मनप्रीत है , जबकि एक अन्य बदमाश का नाम शरद है । बहरहाल इन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से इन तीनों बदमाशों को पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया है । 

विदित हो कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Special Cell) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) हत्याकांड में शामिल दो मुख्य शूटरों समेत उनके मॉड्यूल हेड को गिरफ्तार किया है । इनसे बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामान बरामद हुआ है । स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी HGS धालीवाल ने कहा कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी । स्पेशल सेल लगातार इसपर काम कर रही थी ।  

उन्होंने कहा - हमने पहले भी बताया था कि छह शूटरों की पहचान कर ली गई है ।  उस दिन 2 मॉड्यूल घटना को अंजाम दे रहे थे । दोनों ही कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के संपर्क में थे । इस दौरान सामने आया है कि बोलेरो गाड़ी कशिश चला रहा था और प्रियव्रत फौजी इस ग्रुप का सरगना बना हुआ था । वहीं हमलावरों की दूसरी कोरोला कार में 2 शूटर थे , जिनके नाम अंकित सिरसा, दीपक, प्रियव्रत बनाए जा रहे हैं । इस कार को जगरूप रूपा चला रहा था , इसमें मनप्रीत मनु भी सवार था । 


स्पेशल सीपी ने कहा कि 19 तारीख को सेल ने गुजरात के मुद्रा पोर्ट के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया है । वहां इन्होंने एक मकान किराये पर लिया हुआ था । इनके पास से 8 ग्रेनेड, ग्रेनेड लांचर, 9 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर भी बरामद हुए हैं । हरियाणा के हिसार जिले से हथियार बरामद किए हैं ।

गिरफ्तार किए गए 3 आरोपियों में से एक घटना के वक्त मुख्य साजिशकर्ता गोल्डी बराड़ के संपर्क में था । घटना से पहले उनके पास फोन आया था क्योंकि गोल्डी बराड़ को रेकी से सूचना मिली थी कि सिद्धू मूसेवाला बिना पर्याप्त सुरक्षा के घूम रहा है । शूटिंग के बाद उन्होंने फिर से गोल्डी को फोन किया और कहा कि उन्होंने टास्क पूरा कर दिया है । वारदात में एके सीरीज की राइफल का इस्तेमाल किया गया था । हत्या के समय ग्रेनेड भी इनके पास थे. जिसे बैकअप के लिए इन्होंने रखा था कि अगर राइफल से हत्या नहीं कर पाए तो हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल करते ।

Todays Beets: