Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली में आज रात से वीकेंड कर्फ्यू , जानें किन लोगों को है छूट , किन किन के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली में आज रात से वीकेंड कर्फ्यू , जानें किन लोगों को है छूट , किन किन के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

नई दिल्ली । दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आज यानी शुक्रवार रात से वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया है । इसका ऐलान करने के साथ ही केजरीवाल ने एक ड्राफ्ट बनाने की बात कही थी , जिसमें इन बातों का उल्लेख किया गया है कि इस बार के वीकेंड कर्फ्यू में किन लोगों को राहत मिलेगी और किन लोगों को इस कर्फ्यू से छूट मिलेगी । वहीं किन लोगों पर किस तरह का प्रतिबंध लगाया गया है । सरकार ने साफ कर दिया है कि वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू होगा और सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा । अब इस दौरान किन किन चीजों पर प्रतिबंध रहेगा , उसके लिए निम्न प्वांटर्स पर ध्यान दें...

1- बता दें कि केजरीवाल सरकार ने सभी मॉल , बाजार , जिम , एंटरटेंटमेंट पार्क , ऑडिटोरियम , असेंबली हॉल इन सबकों बंद रखने के आदेश दिए हैं ।

2- इस बार केजरीवाल सरकार ने सिनेमा हॉल को थोड़ी राहत देते हुए सिर्फ 30 फीसदी लोगों को बैठाने की इजाजत के साथ खोलने की अनुमति दी है । लोगों को इसके लिए अपना टिकट दिखाना होगा और आप सड़क पर आ सकते हैं । लेकिन यह आपके फिल्म देखने के समय से बहुत देर पहले और बहुत बाद का न हो ।

3- अगर आप केंद्र सरकार या दिल्ली सरकार के किसी विभाग या उपक्रम में काम करते हैं , आप स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हैं , पैरामेडिकल स्टाफ , पुलिस , सिविल डिफेंस , फायर ब्रिगेड , परिवहन विभाग , कोर्ट , बिजली -पानी से जुड़े विभाग में काम करते हैं तो आप अपना आईडी कार्ड दिखाकर जा सकते हैं । 

4- दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं कि दिल्ली में जोन के हिसाब से एक दिन में एक मार्केट खुलेगी । यह मार्केट किसी बड़े पार्क में लगाई जा सकती है । इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारी लोगों को देंगे । 

5- अगर आप आपातकालीन अवस्था में किसी को अस्पताल ले जा रहे हैं , या आप कोरोना की वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं , या आप किसी गर्भवति को लेकर जा रहे हैं , तो आपको जाने की इजाजत होगी । 6- दिल्ली में मेट्रो और परिवहन सेवा जारी रहेगी , लेकिन इसमें वही लोग सफर कर सकेंगे , जिनके पास वीकेंड कर्फ्यू के दौरान कहीं आने जाने की अनुमति होगी , जैसा की उपरोक्त लिखा गया है । 

7- इन लोगों को भी इस कर्फ्यू में जाने की छूट है , मसलन - मीडिया कर्मी को आईडी कार्ड दिखाकर 


- मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले , सब्जी - फल , खाने - पीने की दुकानों को । 

- पेट्रोल पंप पर काम करने वालों को । 

- बैंक , इंश्योरेंस , एटीएम पर काम करने वालों कर्मचारियों को ।

-इंटरनेट सर्विस , टीवी , ब्रॉडबैंड सेवा वाले कर्मचारी । 

- अगर आपको पास पहले से लिया गया टिकट है तो आप एयरपोर्ट , बस अड्डे और रेलवे स्टेशन जा सकते हैं । - इसके साथ ही किसी भी तरह की अनुमति के लिए आपको दिल्ली सरकार की वेबसाइट www.delhi.gov.in पर आवेदन करना होगा । 

8- अगर आपके घर परिवार में कोई शादी है तो आपको इसके लिए ई पास बनवाना होगा । 

9- वहीं अगर किसी परिजन की मृत्यु हो जाती है तो आपको इसके लिए ई पास बनवाना होगा और सिर्फ 20 लोगों को अंतिम संस्कार में जाने की अनुमति होगी ।  

Todays Beets: