Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सिसोदिया की CBI कस्टडी बढ़ी , कोर्ट में बोले - एजेंसी मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सिसोदिया की CBI कस्टडी बढ़ी , कोर्ट में बोले -  एजेंसी मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है

नई दिल्ली । दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को एक बार फिर से दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दो दिन की सीबीआई कस्टडी में पेश दिया है । सीबीआई ने आज सिसोदिया को कोर्ट में पेश करते हुए तीन दिन की रिमांड मांगी थी , लेकिन कोर्ट ने उन्हें 6 मार्च यानी सोमवार तक के लिए रिमांड पर भेज दिया है । इस दौरान मनीष सिसोदिया ने सीबीआई पर उन्हें लगातार एक जैसे सवाल पूछकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया । उनके आरोपों के बाद कोर्ट ने साफ कर दिया है कि हर 24 घंटे में सिसोदिया की मेडिकल जांच करवाई जाए । हालांकि सिसोदिया की जमानत अर्जी पर अब 10 मार्च को सुनवाई होगी । 

बता दें कि आबकारी घोटाले में घिरे मनीष सिसोदिया को पिछले दिनों सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था । इसके बाद उन्हें सीबीआई की रिमांड पर भेज दिया गया था , जिसके बाद आज शनिवार को उन्हें एक बार फिर से राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया । इस दौरान सीबीआई ने उनकी तीन दिन की कस्टडी की मांग की । सीबीआई ने कहा कि सिसोदिया उनके सवालों का सीधा सीधा जवाब नहीं दे रहे हैं । वह जांच में सहयोग भी नहीं कर रहे हैं ।

वहीं खुद मनीष सिसोदिया ने कोर्ट को बताया कि उन्हें मानसिक रूप से सीबीआई प्रताड़ित कर रही है । मैंने पूरे मामले से जुड़े हर सवाल का जवाब दे दिया है , लेकिन शायद जांच एजेंसी मेरे मुंह से वह सुनना चाहती है , जो वह लिखना चाहती है । 

कोर्ट में पेशी के बाद एक बार फिर से उन्हें दो दिन की सीबीआई कस्टडी में भेज दिया गया , लेकिन कोर्ट ने साफ किया कि हर 24 घंटे में उनकी मेडिकल जांच होनी चाहिए । इस दौरान कोर्ट ने कहा कि मनीष सिसोदिया जो आरोप लगा रहे हैं उसे ध्यान में रखते हुए जांच एजेंसी उन्हें परेशान न करें । 

इस बीच आप नेता संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने एक साजिश के तहत दिल्ली के शिक्षामंत्री को गिऱफ्तार करवाया है । दिल्ली सरकार के दूसरे बड़े मंत्री सतेंद्र जैन भी जेल में हैं। दुनिया में देश का नाम करने वाले और लाखों बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने वाले सिसोदिया को जेल भेजा जा रहा है , जबकि अड़ानी है जो करोड़ों का घोटाला करता है और मोदी जी उनके हवाई जहाज में बैठकर घूम रहे हैं । उन्होंने कहा कि सीबीआई पहले भी फर्जी केस कर चुकी है , पीएम मोदी की तानाशाही चरम पर है । सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है ।

Todays Beets: