Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

मनीष सिसोदिया 20 मार्च तक तिहाड़ जेल भेजे गए , कोर्ट नेCBI रिमांड खत्म होने पर न्यायिक हिरासत में भेजा

अंग्वाल संवाददाता
मनीष सिसोदिया 20 मार्च तक तिहाड़ जेल भेजे गए , कोर्ट नेCBI रिमांड खत्म होने पर न्यायिक हिरासत में भेजा

नई दिल्ली । दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । सीबीआई की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया था , जहां सीबीआई ने उनकी फिर से रिमांड में मांग नहीं की । कोर्ट में सीबीआई की तरफ से यह जरूर कहा कि अगर उन्हें अभी जमानत दी गई तो वह सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं । इस पर कोर्ट ने उन्हें 20 मार्च तक तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । हालांकि अगामी 10 मार्च को उनकी जमानत अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई होगी । 

बता दें कि आबकारी घोटाले में गिरफ्तार किए गए मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने दो बार रिमांड पर लिया  , लेकिन बार बार वह यही कहती रही कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं । दूसरी बार रिमांड पर लेने के बाद आज सोमवार को उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया । 


यहां कोर्ट ने उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । साथ ही साफ हो गया है कि इस बार उनकी होली जेल में ही मनेगी । इतना ही नहीं सिसोदिया की मुसीबत अभी कम होने वाली नहीं है क्योंकि आबाकारी मामले से अलग मनी लॉंड्रिंग के मामले में अभी ईडी भी सिसोदिया पर शिकंजा करने की तैयारी में है । 

बहरहाल , अब 10 मार्च को उनकी जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई होगी , जिसके बाद ही उन्हें आगे राहत मिलेगी या नहीं , यह तय हो पाएगा । 

Todays Beets: