Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आलाकमान के दबाव में मान गए देवेंद्र फणनवीस , डिप्टी सीएम पद की ली शपथ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आलाकमान के दबाव में मान गए देवेंद्र फणनवीस , डिप्टी सीएम पद की ली शपथ

मुंबई । महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान गुरुवार शाम आते आते शिवसेना से हटकर भाजपा में नजर आया । अंतिम समय में फणनवीस की जगह एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री बनाए जाने का ऐलान करने के बाद खुद फणनवीस ने अपनी नाराजगी भी जताई ।  उन्होंने खुद ऐलान किया था कि वह सरकार से बाहर रहेंगे , लेकिन उनके इस बयान के बाद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उनके बात की । इतना ही नहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मीडिया के सामने आकर अपील कर दी कि फणनवीस महाराष्ट्र की जनता की सेवा के लिए सरकार का हिस्सा बनेंगे और डिप्टी सीएम पद को स्वीकार करेंगे । इसके बाद नड्डा और खुद गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि फणनवीस डिप्टी सीएम पद पर शपथ लेने के लिए तैयार हो गए हैं । लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में साफ नजर आया कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के दबाव में आकर फणनवीस ने यह पद संभालना स्वीकार कर लिया है । 

असल में फणनवीस द्वारा शिंदे के नाम की घोषणा सीएम पद के लिए करने के साथ ही महाराष्ट्र भाजपा के नेताओं के चेहरे लटक गए । उन्हें तक अंतिम समय में पता चला कि फणनवीस नहीं बल्कि एकनाथ शिंदे सुबे के सीएम बनने जा रहे हैं । इस पूरे घटनाक्रम के बाद फणनवीस ने जिस तरह से कहा कि वह सरकार से बाहर रहेंगे और बाहर से समर्थन देंगे । इस तरह के बयान से ही साफ हो गया था कि फणनवीस शीर्ष नेतृत्व के फैसले से नाराज हैं । 

इसके बाद खबरें आईं कि फणनवीस को मनाने के लिए शीर्ष नेतृत्व उनसे बात कर रहे हैं । इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करके ऐलान कर दिया कि फणनवीस डिप्टी सीएम पद पर शपथ लेने के लिए मान गए हैं । हालंकि इससे पहले नड्डा ने महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन में बड़ा बयान दिया । नड्डा ने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस को नई सरकार में डिप्टी सीएम बनना चाहिए और यह फैसला पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने लिया है ।  इससे पहले फडणवीस ने कोई भी पद लेने से इनकार कर दिया था और उनका कहना था कि वह सरकार को समर्थन देंगे लेकिन खुद को पद नहीं लेंगे ।  नड्डा ने कहा कि शिंदे को विचारधारा के आधार पर हमारा समर्थन है और फडणवीस को भी सरकार में शामिल होना चाहिए।

LIVE - एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के नए CM , नड्डा बोले - फणनवीस उपमुख्यमंत्री पद को स्वीकार करें


इस पूरे घटनाक्रम के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करके फणनवीस के डिप्टी सीएम बनने की बातों की पुष्टि की । जेपी नड्डा के इस बयान के कुछ ही देर बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि फडणवीस ने डिप्टी सीएम बनने का फैसला लिया है । उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के कहने पर देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा मन दिखाते हुए महाराष्ट्र राज्य और जनता के हित में सरकार में शामिल होने का निर्णय लिया है । यह निर्णय महाराष्ट्र के प्रति उनकी सच्ची निष्ठा व सेवाभाव का परिचायक है । इसके लिए मैं उन्होंने हृदय से बधाई देता हूं। '

 

 

 

uddhav thackeray resign    maharashtra CM resign    floor test    bhagat singh koshyari    uddhav government    deepak keskar    floor test    Guwahati    Shiv Sena leader Sanjay Raut    shivsena balasaheb thacheray    eknath shinde    raj thacheray    MNS poster war    sanjay raut    maharashtra political crisis    uddhav thackeray update    eknath shinde groop photo    shivsena    ncp    maha vikas aghadi    udhav thacheray address peoples    NCP chief sharad pawar    maharashtra govt crisis    NCP maharashtra govt    eknath shinde ready to talk with govt shivsena leaders    Maharashtra Vidhan Parishad Election Results    Shiv Sena    Maharashtra    Kirit Somaiya    displeasure in maharashtra    congress    shiv sena    balasaheb thorat    resign    maharashtra political crisis    maharashtra government    eknath shinde    शिंदे    एकनाथ शिंदे    महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव    चुनाव नतीजे    शिवसेना नेता    उद्धव ठाकरे    महाअधाड़ी सरकार    किरीट सौमैया    भाजपा    संजय राउत    खबरें हिंदी में    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना    एमएनएस    राज ठाकरे    राष्ट्रीय खबरें   

Todays Beets: