न्यूज डेस्क । बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) इन दिनों अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं । इन दिनों वह पाकिस्तान और इस्लाम समेत लव जेहाद जैसे मुद्दों पर भी अपना पक्ष रख रहे हैं । मीडिया से बातचीत करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने फिर दोहराया कि भारत में रहने वाले हर शख्स पर बालाजी की कृपा है। लेकिन मेरा प्लान भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है । इसके बाद "अखंड भारत। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अखंड भारत का मतलब है जो भारत पहले था , पाकिस्तान को भी भारत में मिलाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें मुस्लिम लड़कों के हिंदू लड़कियों से शादी पर ऐतराज नहीं है , लेकिन मुस्लम युवक धर्म और नाम छिपाकर प्रेम न करें । मुस्लिम लड़कियां भी हिंदू लड़कों से शादी कर सकती हैं।
संविधान के साथ हिंदू राष्ट्र बनाएंगे
मीडिया से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम संविधान के साथ भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कह रहे हैं । संविधान के प्रथम पृष्ठ पर भगवान राम का चित्र अंकित है। अगर ऐसा है तो भारत में हिंदू राष्ट्र परंपरा क्यों नहीं है? जब हिंदुस्तान में हिंदू रहते हैं तो भारत हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं? वह बोले - भारत में रहने वाला हर शख्स हिंदू है । मुसलमान भी हिंदू है चाहे वो माने या न माने । जब एक देश में एक धर्म हो सकता है , इस्लामिक देश में इस्लाम धर्म हो सकता है । पाकिस्तान में हिंदू रहते हैं, बाग्लादेश में भी हिंदू रहते हैं, लेकिन वो भी तो इस्लामिक देश हैं ,तो जहां भारत में हिंदू बहुसंख्या में रहते हैं , भारत हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं हो सकता?
भारत में हर शख्स को बोलने का अधिकार
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, हमने कभी संविधान का विरोध नहीं किया है । हम संविधान के साथ हैं. हमने कभी ये नहीं कहा कि हमें हिंदू राष्ट्र बनाना है । हम हिंदू राष्ट्र की मांग अपने ईश्वर से कर रहे हैं. धीरेंद्र बोले, भारत में हर शख्स को बोलने का अधिकार है । हम उसी आधार पर अपनी बात रख रहे हैं । हमने संविधान को स्वीकार किया. हम भीमराव अम्बेडकर के पक्षकार हैं । यहां उन्होंने कहा, संविधान में भीमराव अम्बेडकर ने पंथनिरपेक्ष कहा है... धर्मनिर्पेक्ष नहीं । भारत में रहने वाले लोग हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं । मुसलमान भी हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं । सिख भाई भी मांग कर रहे हैं और जिन्हें हिंदू राष्ट्र से दिक्कत है वो यहां से चला जाए ।
मुस्लिम युवक हिंदू युवती से शादी कर सकता है....लेकिन
देश में लव जेहाद के मुद्दे पर वह बोले - एक सुनियोजित साजिश के तहत हिंदू लड़कियों को बहला फुलसाकर मुस्लिम युवक शादी कर लेते हैं । बाद में सच सामने आने पर हंगामा होता है । कई उदाहरण इसके हाल में सामने आए हैं । जब उनसे पूछा गया कि आप हिंदू लड़कियों से मुस्लिम युवकों से शादी के विरोध में है तो वह बोले - मैं विरोध में नहीं हूं । बस यह चाहता हूं कि अपनी पहचान न छिपाते हुए युवक हिंदू लड़की के सामने शादी का प्रस्ताव रखे । जबकि हो उल्टा रहा है । साजिश के तहत नाम और धर्म छिपाकर हिंदू लड़कियों को प्रेम के जाल में फंसाया जाता है । ऐसा नहीं होना चाहिए ।