Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नए साल पर ट्रंप ने दिया अप्रवासी भारतीयों को झटका , वर्क वीजा पर लगे प्रतिबंध को तीन माह तक बढ़ाया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नए साल पर ट्रंप ने दिया अप्रवासी भारतीयों को झटका , वर्क वीजा पर लगे प्रतिबंध को तीन माह तक बढ़ाया

नई दिल्ली । नए साल के पहले ही दिन अमेरिका में रहने वाले प्रवासी भारतीय कामगारों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा झटका दिया है । राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिनों में अमेरिका में रह रहे भारतीय कामगारों को झटका देते हुए ग्रीन कार्ड और वर्क वीजा पर पहले से लगे प्रतिबंधों को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है । ट्रंप के नए ऐलान के बाद अब यह प्रतिबंध आगामी 31 मार्च 2021 तक प्रभावी रहेंगे । ट्रंप ने गुरुवार को इससे संबंधित एक आदेश पर अपने हस्ताक्षर कर दिए हैं । डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम को व्हाइट हाउस से जाते-जाते अमेरिकियों को लुभाने की आखिरी कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है । 

मिली जानकारी के अनुसार ,  ट्रंप ने गुरुवार को उस एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर दस्तखत किए जिसमें कोरोनो वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण वर्क वीजा संबंधी प्रतिबंधों को बढ़ाने का जिक्र है । उन्होंने कहा कि अमेरिका के श्रम बाजार और अमेरिकी समुदायों के स्वास्थ्य पर कोरोना का प्रभाव चिंता का विषय है । उन्होंने बेरोजगारी दर, राज्यों द्वारा व्यवसायों पर लागू प्रतिबंध और कोरोनो संक्रमण के बढ़ने का हवाला देते हुए कहा कि सभी बातों में ध्यान में रखते हुए अप्रवासियों यानी इमीग्रेंट्स को मिलने वाले वर्क वीजा पर फिलहाल राहत नहीं दी जा सकती । वर्क वीजा पर लगे प्रतिबंध 31 मार्च तक प्रभावी रहेंगे । 

असल में यह तीसरा मौका है जब ट्रंप प्रशासन ने वर्क वीजा पर प्रतिबंध को लगातार बढ़ाया है । असल में वर्क वीजा पर प्रतिबंध पहले अप्रैल 2020 से जून तक बढ़ाया था , इसके बाद जून में इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया गया था । इस सबके बाद एक बार फिर से इस प्रतिबंध को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है । हालांकि इस बार अप्रवासियों को प्रतिबंधों के खत्म होने की उम्मीद थी। 


ऐसी खबरें आ रही हैं कि ट्रंप ने ये फैसला इसलिए लिया है ताकि अमेरिकी नागरिकों को ज्यादा नौकरियां और अवसर मिलें. राष्ट्रपति के इस कदम से ग्रीन कार्ड के लिए अप्लाई करने वालों को भी दिक्कत होगी, उन्हें अब मार्च तक इंतजार करना पड़ेगा । 

 

Todays Beets: