Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राष्ट्रपति चुनावों से पहले ट्रंप को दोहरा झटका , बिडेन ने बढ़ाई 10 अंकों की बढ़त , डोनल्ड बोले-जल्द वापसी करूंगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क

राष्ट्रपति चुनावों से पहले ट्रंप को दोहरा झटका , बिडेन ने बढ़ाई 10 अंकों की बढ़त , डोनल्ड बोले-जल्द वापसी करूंगा

नई दिल्ली । अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों से पहले डोनल्ड ट्रंप को लगातार दूसरा झटका लगा है । कोरोना को लेकर अपनी सरकार की नीतियों के चलते निशाने पर आ रहे ट्रंप पहले तो खुद ही कोरोना का शिकार हो गए हैं , लेकिन अब उन्हें लगातार दूसरा झटका लगा है । असल में एक सर्वेक्षण के मुताबिक , ट्रंप की लोकप्रियता में कमी आई है । इस बीच राष्ट्रपति चुनावों में उनके प्रतिद्वंदी बिडेन ने उनपर 10 अंकों की बढ़त बना ली है । इस सर्वे के अऩुसार अमेरिकी लोगों का माना है कि अगर ट्रंप कोरोना से लड़ने की कोई मजबूत रणनीति बनाते तो देश में इतने लोगों की जान नहीं जाती। इस सबके बीच ट्रंप ने कहा कि वह जल्द ही कोरोना के संक्रमण से ठीक होकर वापसी करेंगे ।

बता दें कि रायटर और आईपीएसओएस ने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के मद्देनजर एक सर्वेक्षण करवाया है । इसके अनुसार , ट्रंप के प्रतिद्वंदी और डेमोक्रेट प्रत्याक्षी जो बिडेन ने उनपर 10 अंकों की बढ़त बना ली है । इस सर्वे से जुड़े अधिकांश लोगों ने कोरोना काल में ट्रंप सरकार की नीतियों को समस्या के विकराल रूप धारण करने का कारण माना । इन लोगों का कहना है कि अगर ट्रंप सरकार कुछ ठोस रणनीति बनाती तो इस नुकसान न होता । 

असल में 2 से 3 अक्तूबर के बीच करवाए गए इस सर्वे में जो परिणाम आए हैं , उसके अनुसार , बिडेन ने प्रचार के शुरुआती चरण में मामूली बढ़त बना ली है । अमेरिकी लोगों का कहना है कि ट्रंप जो एक समय बिडेन के मास्क लगाकर घूमने का मजाक उड़ा रहे थे , आज खुद कोरोना से संक्रमित हो गए हैं । शुरुआती चरण में तो उनहोंने भी मास्क न पहनने की बातें करते हुए संक्रमण की गंभीरता को एक तरह से नकार दिया था । 


इस सर्वे के अऩुसार , जितने भी लोगों ने सर्वे में हिस्सा लिया , उनमें से 51 फीसदी लोगों ने बिडेन के पक्ष में मतदान करने की बात कही है , जबकि ट्रंप के पक्ष में मतदान करने वालों में 41 फीसदी लोग ही रहे । इसी क्रम में 4 फीसदी लोगों ने तीसरे उम्मीदवार को वोट देने की बात कही । वहीं 4 फीसदी लोगों ने अब तक यह तय नहीं किया है कि आखिर वो किसे अपना मत देंगे । 

ऐसे समय में जब चुनावों में महज 1 महीने का समय बचा है , ऐसे में इस सर्वे के अनुसार बिडेन को मिली इस बढ़त को काफी अहम माना जा रहा है । इस पूरे सर्वे में हिस्सा लेने वाले लोगों ने इस बात पर काफी जो दिया कि अगर ट्रंप कोरोना काल में अपनी नीतियों को बेहतर और प्रभारी रूप से लागू करते तो बड़ी संख्या में लोग उनके साथ खड़े नजर आते ।

Todays Beets: