Saturday, September 30, 2023

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - द्रौपदी मुर्मू बनीं देश की 15वीं राष्ट्रपति , मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण ने दिलाई शपथ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - द्रौपदी मुर्मू बनीं देश की 15वीं राष्ट्रपति , मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण ने दिलाई शपथ

नई दिल्ली । देश की नवनिर्वाचित 15वीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज राष्ट्रपति पद की शपथ ली । सोमवार सुबह 10:15 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में  मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । इस दौरान नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी गई । शपथ ग्रहण के बाद राष्ट्रपति ने सदन को संबोधित भी किया । द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि लोकतंत्र की शक्ति ने मुझे यहां तक पहुंचाया है । देश का हित मेरे लिए सर्वोपरि है । मैं देश की जनता का विनम्रता से अभिनंदन करती हूं । मेरे जैसे का राष्ट्रपति बनना हर गरीब की उपलब्धि । देश एक नई सोच के साथ आगे बढ़ने को तत्पर है । दुनिया को भी भारत से बहुत उम्मीदें हैं । बता दें कि द्रौपदी मुर्मू देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति हैं ।

इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मंत्रिपरिषद के सदस्य, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, संसद सदस्य और सरकार के प्रमुख असैन्य एवं सैन्य अधिकारी समारोह में शामिल हुए । थोड़ी देर में राष्ट्रपति, ‘राष्ट्रपति भवन’ के लिए रवाना होंगी, जहां उन्हें एक ‘इंटर-सर्विस गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया जाएगा और निवर्तमान राष्ट्रपति का शिष्टाचार सम्मान किया जाएगा । 

बता दें कि 64 वर्षीय द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को विपक्षी दलों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को हराकर इतिहास रचा। मुर्मू ने निर्वाचक मंडल सहित सांसदों और विधायकों के 64 प्रतिशत से अधिक वैध वोट प्राप्त किए और भारी मतों के अंतर से चुनाव जीता । वह देश की 15वीं राष्ट्रपति बनेंगी. मुर्मू को सिन्हा के 3,80,177 वोटों के मुकाबले 6,76,803 वोट मिले । वह आजादी के बाद पैदा होने वाली पहली और शीर्ष पद पर काबिज होने वाली सबसे कम उम्र की राष्ट्रपति होंगी । वह राष्ट्रपति बनने वाली दूसरी महिला भी हैं ।

इससे पहले निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की । 

विदित हो कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने पर ट्वीट कर कहा, " भाजपा जनजातीय समाज के उत्थान के प्रति सदा संकल्पित रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहली बार इस वर्ग से राष्ट्रपति बनना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है । 

Todays Beets: