Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब ED की जांच के दायरे में आई संजय राउत की पत्नी , बैंक खातों से लेन देने का खुलासा होने पर भेजा समन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब ED की जांच के दायरे में आई संजय राउत की पत्नी , बैंक खातों से लेन देने का खुलासा होने पर भेजा समन

न्यूज डेस्क । पात्रा चॉल घोटाले (Patra Chawl) में प्रवर्तन निदेशालय के शिकंजे में घिरे संजय राउत की परेशानी अब कम होती नजर नहीं आ रही है । जहां एक ओर कोर्ट ने उनकी कस्टडी को 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है , वहीं अब जांच की आंच उनके घर तक पहुंच गई है । असल में पिछले दिनों इस मनी लॉड्रिंग मामले की जांच में राउत की पत्नी वर्षा राउत के खातों की जांच से कई खुलासे होने के बाद अब ईडी ने उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाने का समन भेजा है।   

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब वर्षा राउत को लेकर इस तरह की कोई कार्यवाही हो रही है । इससे पहले अप्रैल में भी ईडी ने इस मामले की जांच के तहत वर्षा राउत और उनके दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया था । 

उस दौरान ईडी द्वारा कुर्क की गई इस संपत्ति में संजय राउत के सहयोगी और गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व डायरेक्टर प्रवीण एम. राउत की पालघर, सफले (पालघर में शहर) और पड़घा (ठाणे जिले में) में स्थित जमीन शामिल है । 


ईडी ने उस दौरान कहा ता कि इन संपत्ति में मुंबई के उपनगर दादर में वर्षा राउत का एक फ्लैट और अलीबाग में किहिम बीच पर आठ भूखंड हैं जो संयुक्त रूप से वर्षा राउत और संजय राउत के करीबी सहयोगी सुजीत पाटकर की पत्नी स्वप्ना पाटकर के हैं । 

बहरहाल , एक बार फिर पात्रा चॉल घोटाले को वर्षा राउत पर शिकंजा कसने जा रहा है । उनके बैंक खातों की जांच से कई आपत्तिजनक लेन देने की बातें सामने आई हैं । इसके बाद ईडी ने उन्हें समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है ।  

Todays Beets: