Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

किसानों का भारत बंद आज : दिल्ली- एनसीआर में भारी जाम , कारों की लंबी - लंबी कतारें , रेल सेवा भी प्रभावित

अंग्वाल न्यूज डेस्क
किसानों का भारत बंद आज : दिल्ली- एनसीआर में भारी जाम , कारों की लंबी - लंबी कतारें , रेल सेवा भी प्रभावित

नई दिल्ली ।  केंद्र की मोदी सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में 40 से ज्यादा किसान संगठनों ने  भारत बंद बुलाया है , जिसने आज दिल्ली- यूपी - हरियाणा बॉर्डर पर भारी अफरातफऱी मचा दी है । सुबह से लेकर अब तक बॉर्डर पर भारी जाम लग गया है , जिसके चलते लोगों को अपने ऑफिस जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है । किसानों के भारत के आह्वान के मद्देनजर दिल्ली, यूपी और हरियाणा में पुलिस अलर्ट पर हैं । इसके साथ ही सभी बॉर्डरों पर भारी सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं । किसान आंदोलन की वजह से अब तक दिल्ली से जुड़ी कई ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं ।  

पुलिस ने गश्त बढ़ाई

किसानों के भारत बंद के आह्लान के बाद आज सुबह से दिल्ली - यूपी बॉर्डर समेत गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले हाईवे पर भारी जाम लग गया है । रजोकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है और इस कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है । किसानों के भारत बंद की वजह से दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम है और गाड़ियों की लंबी कतार गई है । इस बीच दिल्ली पुलिस ने पहले राष्ट्रीय राजधानी के सीमावर्ती इलाकों में गश्त बढा दी है और अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया गया है । इसके अलावा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा की पुलिस भी अलर्ट पर है । 

रेल सेवा भी प्रभावित 

किसान आंदोलन की वजह से अब तक दिल्ली से जुड़ी कई ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं । उत्‍तर रेलवे के अनुसार नई दिल्ली अमृतसर- शान ए पंजाब से चलने वाली ट्रेन रद्द हो गई है । सुबह 7 बजे नई दिल्ली- मोगा ट्रेन रद्द की गई. पुरानी दिल्ली- पठानकोट ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया । नई दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस करे पानीपत स्‍टेशन रोक दिया गया । इसके अलावा नई दिल्ली से सुबह 7 :20 पर जाने वाली अमृतसर शताब्दी ट्रेन भी रद्द कर दी गई । नई दिल्ली से सुबह 7:40 बजे चलने वाली कालका शताब्दी को भी रद्द किया गया । 

राकेश टिकैत बोले - एंबुलेंस - डॉक्टर जा सकते हैं

इस बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, 'एम्बुलेंस, डॉक्टर या आपात स्थिति में जाने वाले लोग गुजर सकते हैं । हमने कुछ भी सील नहीं किया है, हम सिर्फ एक संदेश भेजना चाहते हैं । हम दुकानदारों से अपील करते हैं कि वे अपनी दुकानें अभी बंद रखें और शाम 4 बजे के बाद ही खोलें. बाहर से यहां कोई किसान नहीं आ रहा।'

गाजीपुर बॉर्ड के पास ट्रैफिक जाम

इसी क्रम में किसानों की ओर से बुलाए गए भारत बंद की वजह से गाजीपुर बॉर्डर के पास इंदिरापुरम गौर चौराहे पर गाड़ियों की लंबी कतार गई है और लोग जाम में फंसे हैं । इस दौरान लोगों ने राज्य सरकारों पर राजनीति के चलते किसानों को यहां से नहीं हटाए जाने के आरोप लगाए । लोगों को घंटों जाम में गुजारने पड़ रहे हैं । 


शंभू बॉर्डर भी बंद

भारत बंद में शामिल किसान संगठनों ने पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर को बंद कर दिया है । एक किसान ने बताया, 'भारत बंद के आह्वान को देखते हुए हमने शाम चार बजे तक शंभू सीमा (पंजाब-हरियाणा सीमा) को बंद कर दिया है । 

केएमपी एक्सप्रेस-वे पर भी आफत

बता दें कि किसान  केएमपी एक्सप्रेस-वे पर बैठ गए है , जिसके मद्देनजर पुलिस ने एक्सप्रेस-वे को बंद कर दिया है ।  इसके अलावा रेड फोर्ट की ओर जाने वाले दोनों रास्तों को बंद कर दिया गया है । दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि छत्ता रेल और सुभाष मार्ग दोनों साइड से बंद है । 

मेट्रो सेवा भी प्रभावित

इस बीच किसानों के इस भारत बंद के चलते दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन के पंडित श्री राम शर्मा मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट बंद रखा गया है । 

राहुल गांधी ने सरकार पर कसा तंज 

किसानों के इस भारत बंद को लेकर कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसा है । राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा - किसानों का अहिंसक सत्याग्रह आज भी अखंड है , लेकिन शोषण-कार सरकार को ये नहीं पसंद है. इसलिए #आज_भारत_बंद_है. #IStandWithFarmers । 

 

Todays Beets: