Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सावधान! किसान आंदोलन के 100 दिन , आज दिल्ली - एनसीआर से जुड़े एक्सप्रेस वे जाम करेंगे प्रदर्शनकारी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सावधान! किसान आंदोलन के 100 दिन , आज दिल्ली - एनसीआर से जुड़े एक्सप्रेस वे जाम करेंगे प्रदर्शनकारी 

नई दिल्ली । कृषि कानूनों (New Farm Law) के विरोध में पिछले 100 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों ने आज यानी शनिवार को दिल्ली एनसीआर से लगे एक्सप्रेस वे पर चक्का जाम का ऐलान किया है । किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि वे सुबह 11 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक KMP Expressway (कुंडली-मानेसर-पलवल) जाम करेंगे । ऐसे में पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है , कई रास्तों पर पहले से बैरिकेडिंग करके लोगों को होने वाली असुविधा से बचाने के लिए रूट डायवर्ट किए गए हैं । इसी क्रम में किसानों की योजना टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर वाहनों को टोल फ्री कराने का है । किसानों ने यह भी कहा है कि बॉर्डर के सभी नजदीकी टोल प्लाजा पर भी प्रदर्शन किया जाएगा । 

बता दें कि किसानों ने अपने आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर पूर्वघोषित योजना के अनुसार , आज कई एक्सप्रेस वे पर चक्का जाम करने का ऐलान किया था । इसके बाद आज सुबह 11 बजे से शाम को 4 बजे तक रास्तों को बाधित किया जाएगा । 

मिली जानकारी के अनुसार , सिंघु बॉर्डर से किसान कुंडली पहुंचकर एक्सप्रेस वे का रास्ता ब्लॉक कर देंगे । इसके अलावा, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर से किसान क्रमश: डासना और बहादुरगढ़ टोल प्लाजा को ब्लॉक करेंगे । शाजहांपुर बॉर्डर पर बैठे किसान गुरुग्राम-मानेसर को जाने वाले केएमपी एक्सप्रेस वे को ब्लॉक करेंगे । इसी क्रम में किसानों की योजना टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर वाहनों को टोल फ्री कराने का है । 


किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि बॉर्डर के सभी नजदीकी टोल प्लाजा पर भी प्रदर्शन किया जाएगा । गाजीपुर बॉर्डर पर तैनात भारतीय किसान यूनियन (BKU) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने बताया, 'ये टोल प्लाजा शांतिपूर्ण तरीके से अवरुद्ध किए जाएंगे । इनसे राहगीरों को परेशानी नहीं होगी. हम राहगीरों के लिए पानी की व्यवस्था करेंगे. उन्हें कृषि कानूनों (Farm Law) के बारे में हमारे मुद्दों से भी अवगत कराया जाएगा ।

विदित हो कि 26 नवंबर से शुरू हुए इस आंदोलन को आज पूरे 100 दिन हो गए हैं , जिसके चलते अगले कुछ दिनों की रणनीति का ऐलान किसान संगठनों की ओर से पूर्व में किया गया था , जिस कड़ी के तहत आज चक्का जाम किया जा रहा है । तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर किसान आंदोलन (Farmers Protest) कर रहे हैं । इन किसानों ने ऐलान किया है कि  मांगें पूरी होने तक वह घर नहीं लौटेंगे । 

Todays Beets: