Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

किसान प्रदर्शन LIVE - दिल्ली में प्रदर्शन पर अड़े किसान , सिंधु बॉर्डर पर हजारों किसान , राकेश टिकैत बोले - हम आ रहे हैं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
किसान प्रदर्शन LIVE - दिल्ली में प्रदर्शन पर अड़े किसान , सिंधु बॉर्डर पर हजारों किसान , राकेश टिकैत बोले - हम आ रहे हैं

नई दिल्ली । कृषि बिल के विरोध में देश के किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं । जहां बड़ी संख्या में शनिवार सुबह तक प्रदर्शनकारी किसान सिंधु बॉर्डर पर जमा हैं तो कई किसान बुराड़ी के मैदान में जुट गए हैं , जहां एकत्र होने के लिए दिल्ली पुलिस इन किसानों से कह रहे हैं । कल दोपहर सिंधु बॉर्डर पर पहुंचे हजारों किसानों ने अपनी रात बॉर्डर पर ही गुजारी । इसी क्रम में किसान नेता राकेश टिकैत भी दिल्ली की ओर रुख कर चुके हैं । वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह खरबपतियों के लिए कालीन बिछवाते हैं , जबकि किसानों के लिए रोड खुदवा रहे हैं ।

उत्तर भारत के कई राज्यों के किसानों का रुख 

बता दें कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलित किसानों का धरना-प्रदर्शन जारी है । किसानों ने रात सिंधु बॉर्डर पर गुजारी । फिलहाल, किसानों की आज होने वाली मीटिंग में तय किया जाएगा कि किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे या वहीं पर प्रदर्शन जारी रखेंगे । इस बीच, पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान के किसान दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन ने आंदोलन का समर्थन किया है ।

निरंकारी मैदान की इजाजत

कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन करने दिल्ली की ओर रुख कर रहे पंजाब , हरियाणा , यूपी , राजस्थान के किसानों ने मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है । पंजाब , राजस्थान और हरियाणा की ओर से कई किसान टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर अपना डेरा जमाया हुआ है । पंजाब से दिल्ली आए किसानों को बुराड़ी के निरंकारी मैदान पर प्रदर्शन की इजाजत दी गई है । दिल्ली के विभिन्न जगहों से लोग लंगर लेकर भी आ रहे हैं, ताकि किसानों को किसी तरह की कोई कमी न आए ।

राकेश टिकैत दिल्ली की ओर चले


इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन ने भी दिल्ली के लिए मार्च किया है । किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों के मसले को हल करने में नाकाम रही है. हम अब दिल्ली जा रहे हैं ।

प्रियंका ने किया हमला

इसी क्रम में मोदी सरकार पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किसानों के समर्थन में हमला बोला है । वह बोली - भाजपा सरकार में देश की व्यवस्था को देखिए, जब भाजपा के खरबपति मित्र दिल्ली आते हैं तो उनके लिए लाल कालीन डाली जाती है , मगर किसानों के लिए दिल्ली आने के रास्ते खोदे जा रहे हैं । दिल्ली किसानों के खिलाफ कानून बनाए वह ठीक, मगर सरकार को अपनी बात सुनाने किसान दिल्ली आए तो वह गलत?

राहुल गांधी ने भी साधा निशाना

वहीं राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा बड़ी ही दुखद फ़ोटो है । हमारा नारा तो ‘जय जवान जय किसान’ का था, लेकिन आज PM मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के ख़िलाफ़ खड़ा कर दिया ।

 

Todays Beets: