Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE- कृषि बिल का ''प्रचंड'' विरोध , लाठीचार्ज - पथराव के बीच किसानों ने बैरिकेडिंग नदी में फेंकी , योगेंद्र यादव हिरासत में 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE- कृषि बिल का

नई दिल्ली । कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली कूच कर रहे किसानों को गुरुवार सुबह अंबाला-पटियाला बॉर्डर पर रोका गया । इससे गुस्साए किसानों ने हिंसा करते हुए वहां मौजूद बैरिकेडिंग को नदी में फेंक दिया। इतना ही नहीं पुलिस टीम पर पत्थर फेंके गए, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करने के साथ ही पानी की बौछार कर भीड़ को तितर बितर किया। इस घटनाक्रम के बाद किसानों का प्रदर्शन कई जगह पर होने लगा है । गुरुग्राम में प्रदर्शन कर रहे योगेंद्र यादव और अन्य किसानों को हिरासत में लिया गया है । इस सबके चलते ही दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा बढ़ा दी गई है , इतना ही नहीं मेट्रो का परिचालन भी प्रभावित बताया गया है। 

पटियाला-अंबाला हाइवे पर हंगामा

बता दें कि कृषि कानून के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे किसानों का प्रदर्शन गुरुवार दोपहर अंबाला-पटियाला बॉर्डर पर आक्रामक हो गया। किसानों ने बैरिकेडिंग को उखाड़ फेंका है, जिसके बाद किसानों पर पानी की बौछार की गई । साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए ।

 

पुलिस पर पथराव

हंगामे के बीच अंबाला पटियाला बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने कुछ ट्रकों को खड़ा किया है, ताकि किसान आगे ना आ सके। हालांकि अब किसानों ने उसी ट्रक को तोड़ना शुरू कर दिया और उसे धक्का देकर आगे किया गया । इसे देख पुलिस टीम ने वहां फिर से आंसू गैस के गोले छोड़े हैं और पानी की बौछार की । इस बीच किसानों ने भी पुलिस वालों पर जमकर पथराव किया है।

योगेंद्र यादव गुरुग्राम में गिरफ्तार


इसी क्रम में गुरुग्राम के बिलासपुर थानाक्षेत्र में ट्रैक्टर पर सवार होकर योगेंद्र यादव दिल्ली की ओर जाने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया । 

प्रियंका ने प्रदर्शनकारियों से पक्ष में किया ट्वीट

इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा कि किसानों से समर्थन मूल्य छीनने वाले कानून के विरोध में किसान की आवाज सुनने की बजाय भाजपा सरकार उन पर भारी ठंड में पानी की बौछार मारती है । किसानों से सबकुछ छीना जा रहा है और पूंजीपतियों को थाल में सजा कर बैंक, कर्जमाफी, एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन बांटे जा रहे हैं ।

हाईवे बंद होने से लोग परेशान

इस हंगामे के चलते दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस मुस्तैद है । दिल्ली से हरियाणा के दूसरे हिस्सों और पंजाब के दूसरे हिस्सों समेत जम्मू जाने वाले हाइवे को करनाल के पास बंद किया गया है, जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है ।

दिल्ली मेट्रो के रूट में बदलाव

इस हंगामे के चलते दिल्ली मेट्रो के परिचालन पर भी असर पड़ा है । दिल्ली में जहां कुछ मेट्रो स्टेशन को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया , वहीं मेट्रो के रूट में भी थोड़ा बदलाव किया गया है । 

 

Todays Beets: