Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

1 जनवरी 2021 से आपके जीवन में होंगे ये 7 बदलाव , जानें आपको किन बातों का रखना है ध्यान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
1 जनवरी 2021 से आपके जीवन में होंगे ये 7 बदलाव , जानें आपको किन बातों का रखना है ध्यान

नई दिल्ली । आखिरकार वर्ष 2020 बीतने के कगार पर पहुंच ही गया है । इस साल कोरोना काल और इसके चलते लॉकडाउन के चलते लंबे समय तक लोगों को अपने घरों के भीतर ही रहने को मजबूर होना पड़ा । बहरहाल, नया साल आने के लिए अब महज कुछ दिन शेष बचे हैं , लेकिन नया साल आने के साथ ही हमारे जीवन से जुड़े बहुत से काम में बदलाव होने जा रहा है । इसमें जहां कई सरकार की योजनाओं से जुड़ी हैं तो कई आपने दैनिक जीवन से जुड़े कुछ क्रियाकलापों से जुड़े हैं । तो चलिए आपको बताते हैं वो कुछ अहम बदलाव जो नए साल यानी 2021 के साथ ही आपको जीवन में भी कुछ बदलाव कर सकते हैं ।  गाड़ियों पर फास्टैग अनिवार्य

अब बात करते हैं आपकी कार से यात्रा को लेकर । असल में नए साल से टोल पार करने के लिए फास्टैग जरूरी होगा । बिना फास्टैग के नेशनल हाईवे टोल पार करने वाले चालकों को दोगुना चार्ज देना होगा । फिलहाल सभी टोल प्लाजा पर 80 परसेंट लाइनों को फास्टैग और 20 परसेंट लाइनों को कैश में इस्तेमाल किया जा रहा है । 1 जनवरी से सभी लाइनें फास्टैग हो जाएंगी । अपने फास्टैग अकाउंट में कम से कम 150 रुपये की राशि रखनी जरूरी होगी, नहीं तो फास्टैग को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा । 

यूपीआई पर देना होगा अतिरिक्त शुल्क

नए साल से अमेजन पे, गूगल पे और फोन पे से से लेन देन करने पर अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है । दरअसल NPCI ने 1 जनवरी से थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स की ओर से चलाई जाने वाली यूपीआई पेमेंट सर्विस (UPI Payment) पर अतिरिक्त चार्ज लगाने का निर्णय लिया है ।  GST रिटर्न के नियम बदले 

छोटे कारोबारियों को राहत देने के लिए सरकार ने GST प्रक्रिया को और सरल बनाया है । नई प्रकिया में सालाना पांच करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वाले छोटे कारोबारियों को अगले साल जनवरी से वर्ष के दौरान सिर्फ 4 सेल्स रिटर्न फाइल करने होंगे । मौजूदा समय में कारोबारियों को मासिक आधार पर 12 रिटर्न (GSTR 3B) दाखिल करने होते हैं । इसके अलावा 4 GSTR 1 भरना होते हैं । नया नियम लागू होने के बाद टैक्सपेयर्स को केवल 8 रिटर्न भरने होंगे । इनमें 4 जीएसटीआर 3बी और 4 GSTR 1 रिटर्न भरना होगा. 

लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए लगाना होगा जीरो 

नए साल से देशभर में लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने के लिए अब नंबर से पहले जीरो भी डायल करना होगा । इसके चलते टेलीकॉम कंपनियों को और ज्यादा नंबर बनाने में मदद मिलेगी । डायल करने के तरीके में इस बदलाव से दूरसंचार कंपनियों को मोबाइल सेवाओं के लिए 254.4 करोड़ अतिरिक्त नंबर तैयार करने की सुविधा मिलेगी । 


इन फोनों में नहीं चलेगा व्हाट्सएप

सबसे पहले बात करते हैं आपके मोबाइल फोन को लेकर हो रहे एक बड़े बदलाव की । बता दें कि 1 जनवरी से WhatsApp कुछ स्मार्टफोन में काम नहीं करेगा । इसमें एंड्रॉयड और आईफोन दोनों शामिल हैं । WhatsApp पुराने वर्जन के सॉफ्टवेयर को सपोर्ट नहीं करेगा । रिपोर्ट के मुताबिक iOS 9 और Android 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम से भी पुराने वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर WhatsApp काम नहीं करेगा । iPhone 4 या इससे पुराने आईफोन से भी WhatsApp का सपोर्ट खत्म किया जा सकता है , हालांकि नए वर्जन के आईफोन यानी iPhone 4s, iPhone 5s, iPhone 5C, iPhone 6, iPhone 6s में अगर पुराना सॉफ्टवेयर है तो इन्हें अपडेट किया जा सकता है । Android 4.0.3 से भी पुराने वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर WhatsApp का सपोर्ट नहीं मिलेगा ।

बदलेंगे चेक से भुगतान करने के नियम

नए साल से 50 हजार रुपये से अधिक भुगतान वाले चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू होगी । यह एक ऑटोमैटिक टूल है जो चेक के जरिये धोखाधड़ी करने पर लगाम लगाएगा । इसकी मदद से , जो व्यक्ति चेक जारी करेगा, उन्हें इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से चेक की तारीख, लाभार्थी का नाम, प्राप्तकर्ता और पेमेंट की रकम के बारे में दोबारा जानकारी देनी होगी । चेक जारी करने वाला व्यक्ति यह जानकरी SMS, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से दे सकता है । भुगतान से पहले इन जानकारियों की दोबारा से जांच होगी । अगर इसमें कोई गड़बड़ी पाई जाएगी तो चेक से भुगतान नहीं किया जाएगा ।  कम प्रीमियम पर खरीद सकेंगे टर्म प्लान

नए साल से कम प्रीमियम में सरल जीवन बीमा (स्टैंडर्ड टर्म प्लान) पॉलिसी खरीद सकेंगे । IRDAI ने बीमा कंपनियों को आरोग्य संजीवनी नामक स्टैंडर्ड रेगुलर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान पेश करने के बाद एक स्टैंडर्ड टर्म लाइफ इंश्योरेंस पेश करने का निर्देश दिया है । इसके मद्देनजर , बीमा कंपनियां 1 जनवरी से सरल जीवन बीमा पॉलिसी लॉन्च करने जा रही हैं । नए बीमा प्लान में कम प्रीमियम में टर्म प्लान खरीदने का विकल्प मिलेगा । साथ ही सभी बीमा कंपनियों की पॉलिसी में शर्तों और कवर की राशि एक समान होगी । 

 

Todays Beets: