Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

AMU के पूर्व छात्र नेता शरजील उस्मानी हिंदू देवता पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर घिरे , FIR दर्ज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
AMU के पूर्व छात्र नेता शरजील उस्मानी हिंदू देवता पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर घिरे , FIR दर्ज

मुंबई । अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र नेता शरजील उस्मानी फिर से बड़े विवाद में घिरने के बाद अब मुंबई पुलिस के रडार पर आ गए हैं । असल में महाराष्ट्र पुलिस ने उस्मानी द्वारा हिंदू देवताओं पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में एफआईआर दर्ज की है । पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि जालना के अम्बेड़ निवासी और हिंदू जागरण मंच से जुड़े अंबादास अम्भोरे का आरोप है कि उस्मानी ने ट्विटर पर कुछ पोस्ट किए हैं, जिसमें भगवान राम के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि मिली शिकायत के आधार पर अम्बेड़ पुलिस ने बुधवार रात को उस्मानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295-ए तथा सूचना प्रौद्योगिकी कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। 

विदित हो कि गत फरवरी में पुणे में आयोजित एल्गार परिषद सम्मेलन में उस्मानी शामिल हुआ था। सम्मेलन में उस्मानी ने एक धर्म विशेष को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिससे राज्य की सियासत गर्मा गई थी। भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शरजील उस्मानी के खिलाफ राज्य सरकार से कार्रवाई करने की मांग की थी । 


आपको बता दें कि यूपी के आजमगढ़ के रहने वाला शरजील के पिता तारिक उस्मानी अलीगढ़ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। वहीं शरजील उस्मानी भी एएमयू का पूर्व छात्र नेता रहा है । इस विश्वविद्यालय से वह ग्रुज्यूएशन कर रहा था, लेकिन 2018 में इसने पढ़ाई छोड़ दी।

दिसंबर 2019 में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की बाबरी से जुड़ी एक तस्वीर पोस्ट कर उस्मानी चर्चा में आया था। उसके बाद वह देशभर में 2019 में ही सीएए के खिलाफ जारी आंदोलन में शामिल होने लगा। गत के वर्षों में उस्मानी ने यूपी , दिल्ली , महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों में जाकर सीएए और एनआरसी का जमकर विरोध किया है । 

Todays Beets: