Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

''सोनिया - राहुल को कुछ हुआ तो देश में आग लगेगी'' , PM के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शेख हुसैन पर FIR दर्ज

अंग्वाल न्यूज डेस्क

मुंबई/ नई दिल्ली । नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में आए गांधी परिवार से इन दिनों पूछताछ की जा रही है । पिछले तीन दिनों से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए उनके ऑफिस जा रहे है , जबकि सड़कों पर कांग्रेसी नेताओं का जमकर हंगामा जारी है । इस सबके बीच महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता शेख हुसैन ने पीएम मोदी के खिलाफ एक आपत्तिजनक टिप्पणी की । साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को कुछ भी हुआ तो देश में आग लगेगी । उनका बाल भी बांका हुआ तो फिर हंगामा होगा । इस विवादित बयान के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है । भाजपा का कहना है कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो । हालांकि बाद में अपने विवाद पर घिरने के बाद शेख हुसैन का कहना है कि उन्होंने तो मात्र एक मुहावरे के तौर पर अपनी बात कही थी ।

असल में नागपुर में ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन के दौरान शेख हुसैन ने कहा, “नरेंद्र मोदी तेरा वही हाल होगा, जैसे कुत्ते की मौत होती है, ऐसे नरेंद्र मोदी की मौत होगी। हो सकता है कि इसके खिलाफ मुझे 1000 नोटिस मिल जाए, लेकिन इसकी हमें परवाह नहीं है। हम लड़ते आए हैं, आगे भी लड़ेंगे।” नागपुर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हुसैन के इस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है।

शेख हुसैन ने नागपुर में एक जनसभा में कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस का सत्याग्रह शांतिपूर्ण ही होना चाहिए , लेकिन जिस तरह से पुलिस ने पिछले दिनों कांग्रेसी नेताओं के साथ व्यवहार किया है, वह ठीक नहीं है । हम भी इसका जवाब देंगे । उनके इस बयान के बाद दिल्ली में कई जगहों पर कांग्रेसी नेताओं और दिल्ली पुलिस के बीच हिंसक झड़पें हुई हैं । वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने टायर जलाए हैं । 


विदित हो कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है । ईडी ने लगातार राहुल से दो दिन तक पूछताछ की, जिसके बाद अब तीसरे दिन भी पूछताछ जारी है । पिछले दो दिनों में राहुल गांधी से ईडी ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े कई सवाल पूछे । ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर जांच कर रही है । वहीं कांग्रेस इस पूरे मामले को लेकर देशभर में प्रदर्शन भी कर रही है । कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है ।  इसी मामले में सोनिया गांधी को भी ईडी ने समन जारी किया है, जिसमें उन्हें 23 जून को पेश होने के लिए कहा गया है ।

बता दें कि राहुल गांधी से ईडी पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस ऑफिस के बाहर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है ।  इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई,  जिसके बाद पुलिस कांग्रेस दफ्तर के अंदर दाखिल हो गई । कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि पुलिस कांग्रेस ऑफिस के अंदर मारपीट कर रही है । 

इससे इतर , कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया है कि, कल कांग्रेस पूरे देश के अंदर राजभवन का घेराव करेगी । उन्होंने कहा कि, पार्टी दफ्तर के अंदर घुसने वाले पुलिसवालों पर एफआईआर दर्ज हो । 17 को हर जिला मुख्यालय पर भी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे ।  

कांग्रेस के आरोपों के बाद दिल्ली पुलिस ने जवाब देते हुए कहा है कि, पार्टी के मुख्यालय में कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया।

Todays Beets: