Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट में 5 महिला अधिकारी शामिल हुईं , लेफ्टिनेंट रेखा सिंह बोलीं - मेरे पति के शहीद होने के बाद ...

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट में 5 महिला अधिकारी शामिल हुईं , लेफ्टिनेंट रेखा सिंह बोलीं - मेरे पति के शहीद होने के बाद ...

न्यूज डेस्क । भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट (Artillery Regiment) में शनिवार को महिला अधिकारियों के पहले बैच को शामिल किया गया । चेन्नई के अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद 5 महिला अधिकारी आर्टिलरी रेजिमेंट में शामिल हुईं । इस मौके पर लेफ्टिनेंट रेखा सिंह ने कहा - मेरे पति के शहीद होने के बाद मैंने आर्मी में शामिल होने का फैसला लिया था ।  आज मेरा प्रशिक्षण पूरा हो गया है और मैं लेफ्टिनेंट बन गई हूं । 

मेरे परिवार के लिए गर्व का क्षण

पति के सेना में रहते हुए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने के बाद रेखा सिंह ने सेना में जाने का फैसला लिया था । अपने बीते समय के बारे में बात करते हुए लेफ्टिनेंट रेखा सिंह ने कहा कि  आज मेरे और मेरे परिवार के लिए एक गर्व का क्षण है ।  मैं अन्य महिला उम्मीदवारों को यही कहना चाहूंगी कि आप स्वयं में विश्वास रखिए और जो करना चाहती हैं उसके लिए कदम उठाइए ।  

 

अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे - लेफ्टिनेंट महक 

इसी क्रम में दूसरी महिला अधिकारी लेफ्टिनेंट महक सैन ने कहा, मेरे लिए ये बहुत गर्व का क्षण है । मुझे पूरा यकीन है कि हम सभी अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय करेंगे और संगठन को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे । 

हमें क्षमताओं पर पूरा भरोसा - डीजी आर्टिलरी आदोष कुमार

वहीं इस अवसर पर चेन्नई के डीजी आर्टिलरी आदोष कुमार ने इस मौके पर गर्व जताते हुए कहा, रेजीमेंट आर्टिलरी के लिए महिला अधिकारियों का हमारे साथ स्वागत करने का ये एक महत्वपूर्ण अवसर है । हमें उनकी क्षमता पर पूरा भरोसा है और यकीन है कि वे भविष्य में कमांड आर्टिलरी यूनिट सहित अपने संबंधित भविष्य में बहुत अच्छा कार्य करेंगी । 

Todays Beets: