Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब बाढ़ का संकट , बिहार - बंगाल में मुसीबत , दिल्ली - यूपी - हरियाणा- पंजाब का ये है पूर्वानुमान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब बाढ़ का संकट , बिहार - बंगाल में मुसीबत , दिल्ली - यूपी - हरियाणा- पंजाब का ये है पूर्वानुमान

नई दिल्ली । देश में कोरोना की दूसरी लहर में आई थोड़ी कमी के बाद अब देश पर एक नया खतरा मंडराने लगा है । यह खतरा भी प्रकृति से ही जुड़ा है। असल में पड़ोसी देश नेपाल में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद अब बंगाल और बिहार में खतरे की आशंका बढ़ गई है । तेजी से बिहार की नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है । कुछ ऐसा ही हाल बंगाल का भी है । इस बीच नेपाल ने बड़ी गंधक नदी से 4 लाख 12 हजार क्यूसेक पानी को छोड़ दिया है , जिससे बिहार में आफत नजर आने  लगी है । मौसम विभाग ने बंगाल बिहार के साथ ही झारखंड , यूपी -हरियाणा -पंजाब के लिए भी अलर्ट जारी किया है । वहीं मुंबई में अभी भी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है । मुंबई में हाईटाइड का खतरा फिर से मंडरा रहा है । 

दूसरे दिन भी भारी बारिश 

अगर बात इस बार मानसून की करें तो मौसम विभाग ने कहा था कि इस बार मानसून अपने तय समय से पहले देश के हर हिस्से में पहुंच जाएगा । इस सबके बीच नेपाल के तराई क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ते जा रहा है। गंडक नदी में नावों के परिचालन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। इस सबके बाद नेपाल ने गंधक नदी से लाखों क्यूसेक पानी छोड़ दिया है ।

नीतीश कुमार ने बैठक बुलाई

मौजूदा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय बैठक की है। बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज जिले के जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारी बाढ़ की स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग, जल संसाधन विभाग एवं सभी संबंधित जिलाधिकारियों को पूरी तरह अलर्ट में रहने का निर्देश दिया।

मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया


मौसम विभाग के मुताबिक 18 जून तक नेपाल और बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही बिहार के 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुछ जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया गया है ।

झारखंड पर बड़ी आफत 

इसी क्रम में मौसम विभाग का कहना है कि बिहार से जुड़े झारखंड में भी आफत आएगी । राज्य में मानसून पूरी तरह सक्रिय है और आने वाले 7 दिनों तक लगातार बारिश हो सकती है। राज्य में रोज हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं। 20 जून तक हल्की से मध्यम दर्जे तक की बारिश हो सकती है।

देर से दिल्ली पहुंचेगा मानसून

इस सबके बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून के पहुंचने के  बाद अब इसकी गति धीमी पड़ गई है । मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून के राजस्थान, गुजरात के शेष हिस्से, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली पहुंचने के लिए वायुमंडलीय स्थिति अनुकूल नहीं है । इसलिए इन राज्यों में बारिश में कुछ समय लग सकता है। वहीं मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, दक्षिण कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं।

Todays Beets: