नई दिल्ली । केंद्र की मोदी सरकार के 9वें साल में पेश किए गए आम बजट में इस बार युवाओं के लिए काफी कुछ नजर आया है । इस बार के बजट में सरकार ने युवाओं के लिए स्किल यूथ सेंटर बनाने पर जोर देने का ऐलान किया है । जहां वित्तमंत्री ने ऐलान किया कि देश में युवाओं के लिए देश में 30 स्किल इंडिया सेंटर खोले जाएंगे । वहीं देश में नए 157 नर्सिंग कॉलेज खोलने का भी ऐलान वित्तमंत्री ने किया । इसी क्रम में वित्तमंत्री ने ऐलान किया कि देश में बच्चों और युवाओं के लिए डिजिटल लाइब्रेरी खोली जाएगी ।
नेशनल अप्रेंटाइशिप प्रमोशन स्कीम का ऐलान
वित्तमंत्री ने कहा कि उन छात्रों को लिए जो विदेशों में नौकरी के सपने देखते हैं , ऐसे छात्रों के लिए नेशनल अप्रेंटाइशिप प्रमोशन स्कीम बनाने का ऐलान किया गया । इस दौरान उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत छात्रों को डायरेक्ट मदद दी जाएगी । फिनटेक सर्विस बढ़ाई जाएंगी, डिजि लॉकर की उपयोगिता बहुत बढ़ जाएगी और इसमें सारे डिजिटल डॉक्यूमेंट होंगे । इसी के साथ टीचर ट्रेनिंग के लिए भी कई इंस्टीट्यूट खोलने की बात वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में कहीं ।
मिशन कर्मयोगी के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म
वित्त मंत्री ने कहा कि मिशन कर्मयोगी के तहत केंद्र, राज्य मिलकर इसके जरिए ऑनलाइन ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे. इसके लिए सरकारी कर्मचारियों का स्किल बढ़ाया जाएगा और तीन सेंटर आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस के स्थापित होंगे और इनके जरिए रिसर्च होंगी. हेल्थ, एग्री जैसे क्षेत्र में परेशानियों को दूर करने पर बात होगी.
81 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप को मदद मिलेगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट्स का गठन जल्द किया जायेगा । [email protected] के जरिए देश को दुनियाभर में मजबूत किया जाएगा । ग्रामीण महिलाओं के लिए 81 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप को मदद मिली, जिन्हें और बढ़ाया जाएगा । पीएम विश्व कर्मा कौशल सम्मान, क्राफ्ट और टेड्रिशन काम करने वाले लोगों को आर्ट औऱ हेंडिक्राफ्ट में योगदान दिया गया । जो आत्मनिर्भर भारत के लिए महत्वपूर्ण कदम है । इसके जरिए न सिर्फ फाइनेंशियल सपोर्ट दिया गया, बल्कि उन्हें टेक्निकल स्किल सुधारने पर जोर दिया गया और उन्हें सोशल सिक्योरिटी प्रदान की गई हैं ।