Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

AIIMS की फॉरिेंसिक रिपोर्ट में सुशांत की हत्या का मुद्दा खारिज, डॉक्टरों को नहीं दिखा कोई फाउल प्ले , मामला सुसाइड का 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
AIIMS की फॉरिेंसिक रिपोर्ट में सुशांत की हत्या का मुद्दा खारिज, डॉक्टरों को नहीं दिखा कोई फाउल प्ले , मामला सुसाइड का 

नई दिल्ली । सुशांत सिंह राजपूत केस में अभी भी कुछ साफ नहीं हुआ है , जबकि जांच एजेंसियां हर दिन एक नए एंगल पर अपनी जांच शुरू कर देती है। देश में अब सुशांत को इनसाफ दिलाने के लिए कई राज्यों में धरना प्रदर्शन का नया दौर शुरू हो गया है , लेकिन अगर इस मामले में फॉरेंसिंक जांच की बात करें तो AIIMS मेडिकल बोर्ड ने गत दिनों सीबीआई के साथ अपनी जांच रिपोर्ट कूपर अस्पताल द्वारा निकाले गए निष्कर्षों के साथ शेयर की थी । इस रिपोर्ट के अनुसार , जिन हालातों में मौत हुई है वो बताती है कि इसमें किसी किस्म का फाउल प्ले नहीं है और ये आत्महत्या का मामला है ।  

विदित हो कि सुशांत की मौत को अब कुछ महीने बीत गए हैं , लेकिन अब तक तीन तीन जंच एजेंसियां इस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है कि आखिर मौक का कारण क्या रहा है । क्या सुशांत ने सुसाइड किया था या उनकी हत्या हुई थी? यदि हत्या हुई थी तो किसने की और यदि सुसाइड किया था तो वजह क्या थी? क्या उन्हें किसी ने आत्महत्या के लिए उकसाया था? 

इस सबके बीच AIIMS की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अब सीबीआई इस मामले की जांच सुसाइड एंगल को ध्यान में रखते हुए करेगा ।  यानी अब आगे की तफ्तीश में इस सवाल का जवाब ढूंढा जाएगा कि अगर सुशांत ने आत्महत्या की थी तो उसकी वजह क्या थी? क्या किसी ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया था?


सीबीआई के इस एंगल को हालांकि देश के लोग मानने को तैयार नहीं हैं । इस सबके बीच सुशांत के घर से सीज किए गए एक लैपटॉप, हार्ड डिस्क, कैनन कैमरा और दो मोबाइल फोन की जांच अभी चल रही है। 

सीबीआई के अफसरों की कार्यशैली अब यह दर्शा रही है कि उन्हें अभी भी कोई ऐसा पहलू नजर नहीं आया है , जिसके आधार पर वह सुशांत की मौत को लेकर अपनी जांच आगे बढ़ा सके । 

Todays Beets: