Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अतीक - अशरफ की सरेआम हत्या, सिर पर गोली मारी , मीडिया कर्मी बनकर आए थे तीनों हमलावर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अतीक - अशरफ की सरेआम हत्या, सिर पर गोली मारी , मीडिया कर्मी बनकर आए थे तीनों हमलावर

न्यूज डेस्क । उत्तर प्रदेश में कभी डर का प्रयाय रहे माफिया अतीक अहमद की शनिवार रात उसके भाई अशरफ के साथ सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई । दोनों भाइयों को मीडिया के बात करने के दौरान कुछ लोगों ने सिर से सटाकर गोली मार दी । इसकी लाइव कवरेज मीडिया ने नज़र आई । इस पूरे गोलीकांड में  पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं । घटना के वक्त दोनों भाइयों को हथकड़ी लगी हुई थी । इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । खबर है कि एक हमलावर की पीठ पर बैग था , जिसने गोली मारने के बाद हाथ खड़े करते हुए सरेंडर किया है । हमलावरों की पहचान हो गई है , उनके नाम सनी , लवलेश और अरुण बताए गए हैं । 

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में न्यायिक हिरासत में चल रहे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को शनिवार रात तीन  लोगों ने सिर से बिल्कुल सटाकर गोली मार दी है । घटना उस समय हुई जब न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास उन्हें मेडिकल जांच के लिए लेकर आया गया था । 

इस दौरान हमलावर एकाएक आए और उनमें से दो ने अतीक और अशरफ के सिर से सटाकर गोली चला दी । जिसके चलते अतीक अशरफ घटनास्थल पर ही ढेर हो गए । दोनों को अस्पताल परिसर में भी ढेर करते हुए हमलावरों ने 22 राउंड फायरिंग की । 


हालांकि आज सुबह ही अतीक़ ने मीडिया के सामने एक बयान देते हुए कहा था कि अभी मैं बंद हूं लेकिन एक बार बाहर आया तो मेरे बेटे की हत्या करने वालों को बता दूंगा कि गद्दी वालों से दुश्मनी लेना कितना महंगा होता है । 

बहरहाल , इस पूरे घटनाक्रम की एक रिपोर्ट लेकर स्पेशल डीजी मुख्यमं योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे हैं ।  

Todays Beets: