न्यूज डेस्क । प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के बाहर हाथ में हथकड़ी लगे माफिया अतीक अहमद और अशरफ की तीन हमलावरों ने सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी । खास बात ये है कि सनी , लवलेश और अरुण नाम के तीनों हमलवार पत्रकार बनकर अतीक के करीब आए थे । उन्होंने पीठ पर बैग टांगा हुआ था और हाथ में चैनल की माइक आईडी पकड़ी हुई थी । इस दौरान तीनों ने अतीक और अशरफ पर बहुत करीब से सिर पर गोली दाग दी , जिसके बाद दोनों गैंगस्टर मौके पर ही ढेर हो गए । इतना ही नहीं इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वहां जय श्रीराम का भी जयघोष किया । वारदात को अंजाम देने के बाद दो हमलावरों ने खुद ही हाथ खड़े करते हुए पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया , जबकि एक को पकड़ा गया ।
10 मिनट में 22 राउंड फायरिंग
बता दें कि हमलावर सनी , अरुण , लवलेश शनिवार रात पत्रकार बनकर आए और उन्होंने प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में अतीक और अशरफ की मेडिकल जांच के दौरान उन दोनों पर हमला किया । तीनों ने 10 मिनट में 22 राउंड फायरिंग की । इन तीनों के पास से कुछ हथियार बरामद हुए हैं । इन हमलावरों ने एमसीआर न्यूज की माइक आईडी पकड़ी हुई थी । ताकि ये दोनों गैंगस्टरों के करीब पहुंच सकें ।
लगातार कई राउंड गोली मारी
इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आ रहा है , जिसमें ये हमलावर अतीक और अशरफ पर लगातार गोली मारते नजर आए । ये हमलावर सुनिश्चित करना चाहते थे कि मेडिकल कॉलेज परिसर में हमला करने के बाद कहीं ये दोनों किसी भी सूरत में बच न जाएं। क्योंकि अगर अतीक मौके पर ही ढेर नहीं होते तो इन्हें अस्पताल में ले जाकर बचाया भी जा सकता था । पुलिस वाले इस दौरान एक हमलावर को दबोचने की कोशिश करता हुआ दिखा। हमलावरों ने भी यह सुनिश्चित होने पर की दोनों मर गए हैं, फिर सरेंडर किया।
एक पत्रकार और कांस्टबेल भी घायल
इस घटना को लेकर अब यूपी पुलिस का आधिकारिक बयान आ गया है । बताया गया है कि इस घटना में दोनों की मौत की पुष्टि हो गई है । इस घटना में एएनआई के एक वरिष्ठ पत्रकार भी घायल हुए हैं, वहीं एक पुलिसकर्मी मानसिंह भी गोली लगने से घायल हुआ है ।
प्रयागराज में धारा 144 लागू
इस बीच प्रशासन ने प्रयागराज के कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है । किसी अप्रिय घटना की आशंका को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है । शहर में अब कुछ इलाकों में चार से ज्यादा लोगों के एकसाथ खड़े होने पर पाबंदी होगी । वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल की मीटिंग करते हुए डीजीपी समेत आला अफसरों को मौके पर जाने को कहा है ।