Tuesday, June 6, 2023

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अतीक हत्यकांड - पत्रकार बनकर आए हमलावरों ने दोनों भाइयों के सिर में दागी गोलियां , जयश्रीराम बोलकर किया सरेंडर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अतीक हत्यकांड - पत्रकार बनकर आए हमलावरों ने दोनों भाइयों के सिर में दागी गोलियां , जयश्रीराम बोलकर किया सरेंडर

न्यूज डेस्क । प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के बाहर हाथ में हथकड़ी लगे माफिया अतीक अहमद और अशरफ की तीन हमलावरों ने सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी । खास बात ये है कि सनी , लवलेश और अरुण नाम के तीनों हमलवार पत्रकार बनकर अतीक के करीब आए थे । उन्होंने पीठ पर बैग टांगा हुआ था और हाथ में चैनल की माइक आईडी पकड़ी हुई थी । इस दौरान तीनों ने अतीक और अशरफ पर बहुत करीब से सिर पर गोली दाग दी , जिसके बाद दोनों गैंगस्टर मौके पर ही ढेर हो गए । इतना ही नहीं इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वहां जय श्रीराम का भी जयघोष किया । वारदात को अंजाम देने के बाद दो हमलावरों ने खुद ही हाथ खड़े करते हुए पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया , जबकि एक को पकड़ा गया । 

10 मिनट में 22 राउंड फायरिंग

बता दें कि हमलावर सनी , अरुण , लवलेश शनिवार रात पत्रकार बनकर आए और उन्होंने प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में अतीक और अशरफ की मेडिकल जांच के दौरान उन दोनों पर हमला किया । तीनों ने 10 मिनट में 22 राउंड फायरिंग की । इन तीनों के पास से कुछ हथियार बरामद हुए हैं । इन हमलावरों ने एमसीआर न्यूज की माइक आईडी पकड़ी हुई थी । ताकि ये दोनों गैंगस्टरों के करीब पहुंच सकें ।  

लगातार कई राउंड गोली मारी


इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आ रहा है , जिसमें ये हमलावर अतीक और अशरफ पर लगातार गोली मारते नजर आए । ये हमलावर सुनिश्चित करना चाहते थे कि मेडिकल कॉलेज परिसर में हमला करने के बाद कहीं ये दोनों किसी भी सूरत में बच न जाएं। क्योंकि अगर अतीक मौके पर ही ढेर नहीं होते तो इन्हें अस्पताल में ले जाकर बचाया भी जा सकता था । पुलिस वाले इस दौरान एक हमलावर को दबोचने की कोशिश करता हुआ दिखा। हमलावरों ने भी यह सुनिश्चित होने पर की दोनों मर गए हैं, फिर सरेंडर किया। 

एक पत्रकार और कांस्टबेल भी घायल

इस घटना को लेकर अब यूपी पुलिस का आधिकारिक बयान आ गया है । बताया गया है कि इस घटना में दोनों की मौत की पुष्टि हो गई है । इस घटना में एएनआई के एक वरिष्ठ पत्रकार भी घायल हुए हैं,  वहीं एक पुलिसकर्मी मानसिंह भी गोली लगने से घायल हुआ है । 

प्रयागराज में धारा 144 लागू

इस बीच प्रशासन ने प्रयागराज के कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है । किसी अप्रिय घटना की आशंका को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है । शहर में अब कुछ इलाकों में चार से ज्यादा लोगों के एकसाथ खड़े होने पर पाबंदी होगी । वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल की मीटिंग करते हुए डीजीपी समेत आला अफसरों को मौके पर जाने को कहा है ।

Todays Beets: