Wednesday, April 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

EPFO - अस्पताल में इलाज के लिए आपको मिल सकते हैं 1 लाख रुपये , आवेदन के लिए जानें क्या करना होगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
EPFO - अस्पताल में इलाज के लिए आपको मिल सकते हैं 1 लाख रुपये , आवेदन के लिए जानें क्या करना होगा

नई दिल्ली ।  कोरोना संक्रमण के दौर में अगर आप आर्थिक संकट आने की चिंता कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है । असल में लोगों की इसी सोच को ध्यान में रखते हुए एम्पलॉइज प्रॉविडेंट फंड (EPF) ने अपने सदस्यों के लिए एक नई व्यवस्था की है , जिसके तहत अगर ईपीएफ का कोई भी सदस्य किसी कारण से अस्पताल में भर्ती होता है तो उसे ईपीएफ की ओर से 1 लाख रुपये इलाज के लिए मिल सकते हैं । यह राशि उनके पीएफ खाते से निकालकर उसे बिना किसी ज्यादा दिक्कत के मिल सकती है । इसके संदर्भ में गत 1 जून को सर्कुलर जारी किया जा चुका है ।

असल में EPF के सदस्यों के लिए यह सुविधा मेडिकल इमरजेंसी आने पर आर्थिक समस्या को ध्यान में रखकर शुरू की गई है । इसके तहत अस्पताल में भर्ती होने वाले सदस्य को तुरंत 1 लाख रुपये का एडवांस मिल सकता है । यह रकम उसके PF बैलेंस से निकाल कर दी जाएगी । 

EPFO की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार , 1 लाख रुपये का ये मेडिकल एडवांस कोरोना समेत किसी भी तरह की जानलेवा बीमारी के इलाज के लिए अचानक अस्पताल में भर्ती होना पड़े तो दिया जाएगा । इसके लिए EPF सदस्य को किसी तरह के अनुमानित बिल को भेजने की जरूरत नहीं होगी , बस आवेदन करने पर आपके खाते में रकम ट्रांसफर हो जाएगी । 

मरीजों के परिजनों को करना होगा बस इतना काम... 

- मरीज को यह रकम पाने से पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि वह इलाज के लिए सरकारी/पब्लिक सेक्टर यूनिट/CGHS पैनल वाले अस्पताल में भर्ती हो । 


- अगर उसे इमरजेंसी में किसी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तो एक अधिकारी जांच करेगा फिर उसकी मेडिकल एडवांस जारी किया जाएगा

- परिवार के सदस्य या खुद EPFO सदस्य को अस्पताल और रोगी के जानकारी देकर एक आवेदन जमा करना होगा । 

- इस आवेदन में इस बात का जिक्र होना चाहिए कि अनुमान का अंदाजा नही हैं और मेडिकल एडवांस जारी किया जाए ।  

- इस आवेदन करने के एक घंटे के भीतर मरीज के खाते में 1 लाख रुपये आ जाएंगे ।  

Todays Beets: