Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोरोना को लेकर बड़ी खबर , 22 मार्च से पहले की स्थिति पर पहुंचा भारत , मृत्यु दर रह गया मात्र 1.5 फीसदी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोरोना को लेकर बड़ी खबर , 22 मार्च से पहले की स्थिति पर पहुंचा भारत , मृत्यु दर रह गया मात्र 1.5 फीसदी 

नई दिल्ली । देश में कोरोना काल के दौरान अब अनलॉक का दौर चल रहा है। देश में कुछ एक चीजों को छोड़कर लगभग सभी चीजों पर से प्रतिबंध हटा लिया गया है । इस सबके बीच सोमवार को कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है । आंकड़ों से सामने आया है कि भारत एक बार फिर से 22 मार्च यानी लॉकडाउन से पहले की स्थिति पर पहुंच गया है । देश में प्रतिदिन मरीजों के संक्रमित होने का आंकड़ा जहां कम होता जा रहा है , वहीं मृत्यु दर भी मात्र 1.5 फीसदी ही रह गई है । अगर देश के 14 राज्यों की बात करें तो वहां यह आंकड़ा 1 फीसदी से भी नीचे चला गया है । देश में लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद यह पहला मौका है जब आंकड़ा 22 मार्च से पहले के स्तर पर पहुंच गया है ।

सोमवार सुबह जारी कोरोना के आंकड़े...

पिछले 24 घंटे में नए मामले- 45,149

कोरोना से संक्रमित - 79,09,960

24 घंटे में मृतकों की संख्या - 480 

कुल मौतें- 1,19,014

कुल एक्टिव केस- 6,53,717

ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 71,37,229

 

दिल्ली में नजर आई उलट तस्वीर

एक ओर जहां देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में कमी दर्ज की गई है , वहीं दिल्ली में पिछले 38 दिनों के बाद एक बार फिर से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 4,136 पर पहुंचा है । सरकारी अफसरों के बयान के अनुसार , इस महामारी से दिल्ली में मृतकों की संख्या 6,258 पहुंच गई है । पिछले चार दिनों से दिल्ली में लगातार 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं । शनिवार को 4,116 नए मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को 4,086 मामले और बृहस्पतिवार को 3,882 मामले दर्ज किए गए थे, लेकिन ताजे आंकड़े के अनुसार सोमवार को आंकड़ा 4,136 पर पहुंच गया है । 

पिछले 24 घंटे में 500 मौत


देश में कोरोना से जुड़े मामलों पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना से 500 से कम लोगों की मौत हुई है । वहीं, कोरोना मरीजों का मृत्यु दर 1.5 फीसदी पर पहुंच गया है जो कि 22 मार्च के बाद से अभी तक की सबसे बड़ी गिरावट है । यहां तक कि वर्तमान में भारत के 14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर का 1 फीसदी से भी कम है । 

कोरोना से जुड़े अहम तथ्य...

- आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 6.5 लाख है । 

- देश में अभी तक 79 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं । 

- वहीं, 1.19 लाख लोगों की इस वायरस के कारण जान जा चुकी है। 

- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत में अब तक 71 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज ठीक हो चुके हैं । साथ ही भारत में राष्ट्रीय रिकवरी दर में भी वृद्धि हुई है । 

- भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी तक कोरोना के 10,34,62,778 टेस्ट हो चुके हैं. इसमें 9,39,309 सेंपल की टेस्टिंग रविवार को की गई। । 

- केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,843 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,79,991 हो गई। 

- तमिलनाडु में कोरोना वायरस के नए मामलों में रविवार को भी गिरावट जारी रही और 2,869 नए मरीज सामने आए ।

- इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के मामले 7.09 लाख हो गए हैं ।

 

Todays Beets: