Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब गूगल Play Store से डाउनलोड नहीं होगा Paytm , पॉलिसी वायलेशन का हवाला देते हुए एप  हटाया गया 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब गूगल Play Store से डाउनलोड नहीं होगा Paytm , पॉलिसी वायलेशन का हवाला देते हुए एप  हटाया गया 

नई दिल्ली । डिजिटल पेमेंट के चलन को आसान बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले Paytm को करारा झटका लगा है । असल में गूगल प्ले स्टोर ने Paytm एप को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है । गूगल ने पॉलिसी वायलेशन का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है । गूगल ने कहा है कि प्ले स्टोर ऑनलाइन कसीनो और दूसरे गैंबलिंग एप को भारत में पॉलिसी वायलेशन की वजह से इजाजत नहीं देता है । हालाँकि Paytm बिज़नेस अभी भी मौजूद है । 

Paytm ने गूगल प्ले स्टोर से एप हटाए जाने के बाद एक बयान जारी करते हुए कहा कि Paytm अस्थाई तौर पर गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया गया है. ये ऐप जल्दी वापस आएगा ।

बता दें कि भारत में Paytm के 50 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं , जो हर महीने इस एप का इस्तेमाल करते हैं । गूगल ने इसे प्ले स्टोर से हटाते हुए कहा है कि Paytm  ऐप पर फैंटेसी स्पोर्ट्स का प्रचार किया जाता है जिसमें गैंबलिंग होती है । कंपनी ने पॉलिसी का हवाला देते हुए इस एप को हटा दिया है । 

असल में पिछले कुछ दिनों से लगातार पेटीएम पर पेटीएम क्रिकेट लीग का प्रचार दिखाया जा रहा है ।  कंपनी का दावा है कि कस्टमर्स इसमें हिस्सा लेकर करोड़ों रुपये जीत सकते हैं । भारत में गूगल प्ले स्टोर की पॉलिसी ये कहती है कि यहां चूंकि गैंबलिंग लीगल नहीं है, इसलिए प्ले स्टोर पर गैंबलिंग से जुड़े ऐप्स भी नहीं अपलोड किए जा सकते हैं ।  


दरअसल  IPL2020 की शुरुआत हो रही है और इससे पहले Paytm का स्टैंडअलोन Paytm First गेम ऐप को भी गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया गया है ।  

 

Todays Beets: