नई दिल्ली । पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले कनाडा में बैठे गोल्डी बरार और इस हत्या को अपने गुर्गों के जरिए अंजाम देने के आरोपी और तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई को धमकी दी गई है । यह धमकी मूसेवाला के प्रशंसकों ने इन दोनों बदमाशों को दी है , जिसमें कहा गया है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला इन दोनों से लिया जाएगा । असल में मारे गए गैंगस्टर विकी गाउंडर के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है । इसमें गाउंडर ब्रदर ग्रुप और बंबीहा गैंग के साथ मिलकर विश्नोई और बरार को धमकी दी गई है । इन दोनों को उनके द्वारा की गई हत्यारों का अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है ।
बता दें कि मूसेवाला की हत्या के बाद बहुत बड़ी संख्या में उनके प्रशंसकों ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर किया है। इसी क्रम में विकी गाउंडर ब्रदर ग्रुप के नाम से एक पोस्ट सामने आई है । इसमें साफ कहा गया है कि लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बरार ने मूसेवाला की हत्या करवाई है । उसका बदला लिया जाएगा , जल्द आमना सामना होगा ।
असल में पंजाबा - हरियाणा- राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में विकी गाउंडर एक बड़ा गैंगस्टर था , लेकिन एक एनकांटर में पुलिस ने उसे मार गिराया था । गाउंडर का लॉरेंस विश्नोई से 36 का आंकड़ा रहता था । विकी गाउंडर की मौत के बाद उसके गैंग ने बंबीहा गैंग के साथ मिलकर विश्नोई को मारने की बात कही थी ।
लेकिन अब दो गैंगों के बीच फंसे सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गाउंडर ब्रदर ग्रुप ने एक बार फिर से विश्नोई और बरार को मार डालने की धमकी दी है ।