Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कुतुबमीनार के अंदर पढ़ी गई हनुमान चालीसा , हिंदू संगठनों ने नाम बदलकर विष्णु स्तंभ रखने की मांग उठाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कुतुबमीनार के अंदर पढ़ी गई हनुमान चालीसा , हिंदू संगठनों ने नाम बदलकर विष्णु स्तंभ रखने की मांग उठाई

नई दिल्ली । देश में इन दिनों लाउडस्पीकर विवाद के साथ हनुमान चालीसा पाठ को लेकर जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है । इस सबके बीच मंगलवार को दिल्ली की प्रसिद्ध इमारत कुतुबमीनार के अंदर हिंदू संगठन यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने हनुमान चालीसा पाठ किया । इस संगठन के लोगों ने न केवल कुतुबमीनार के भीतर हनुमान चालीसा का पाठ किया बल्कि इस मीनार का नाम बदलकर विष्णु स्तंभ रखने की मांग की । इस घटना के बाद एक बार फिर से सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक एक नई बहस शुरू हो गई है । यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है , जब सुप्रीम कोर्ट में ताजमहल के नीचे के बंद 24 कमरों को खोलने संबंधी याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई हो । असल में ताजमहल के अस्तित्व को लेकर भी सवाल उठे हैं , जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक इसे लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं ।  

विदित हो कि इन दिनों मस्जिदों से लाउडस्पीकर के जरिए आने वाले अजान के विरोध में कई हिंदू संगठनों ने अजान के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है । जहां महाराष्ट्र में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने उद्धव सरकार को इस मामले में चेतावनी दी , वहीं यूपी की योगी सरकार ने धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को हटाने की अभियान चलाया । 


हालांकि इस सारे विवाद के बीच अजान के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करने का क्रम जारी है । इसी के तहत मंगलवार को कुतुबमीनार के भीतर यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया ।  संगठन की तरफ से कहा गया कि इतिहास साक्षी है कि कुतुब मीनार वास्तव में विष्णु स्तंभ है । इस मीनार का निर्माण 27 जैन और हिंदू मंदिरों को ध्वस्त करके किया गया था । हम इस परिसर में लगी जैन और हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों का जीर्णोद्धार करके सम्मान सहित स्थापित करने और हिंदुओं को यहां पूजा की अनुमति प्रदान करने की मांग करते हैं । 

 

Todays Beets: