Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हाथरस कांड LIVE - SC बोली - यह चौंकाने वाला केस , याचिकाकर्ता की मांग- कोर्ट की निगरानी में SIT करे जांच

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हाथरस कांड LIVE - SC बोली - यह चौंकाने वाला केस , याचिकाकर्ता की मांग- कोर्ट की निगरानी में SIT करे जांच

नई दिल्ली/लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया बवाल खड़ा करने वाले हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर विपक्षी दलों का हंगामा बदस्तूर जारी है । वहीं हाथरस कांड को लेकर दायर याचिकाओं पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है । चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबड़े ने इस मामले को लेकर कहा कि हम ये भी देखना चाहते हैं कि इस मामले में याचिकाकर्ता का लोकस है या नहीं, लेकिन अभी हम केवल मामले की सुनवाई इसलिए कर रहे है कि ये एक शॉकिंग केस है । वहीं योगी सरकार सुप्रीम कोर्ट में दायर एक हलफनामे में कहा है कि विपक्षी दल यूपी सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं । राज्य में दंगे करवाए जाने की सुनियोजित साजिश हो रही है । सरकार ने इस दौरान सुप्रीम कोर्ट में इस गैंगरेप को कथित गैंगरेप कहकर संबोधित किया है । सरकार ने कहा कि कोर्ट को कथित गैंगरेप और हमले की सीबीआई जांच के निर्देश देने चाहिए । 

सुप्रीम कोर्ट में याचिकाओं की सुनवाई जारी

बता दें कि हाथरस गैंगरेप केस में मंगलवार को अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई शुरू हो गई है । इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबड़े ने कहा कि यह एक शॉकिंग केस है। याचिकाकर्ता की वकील इंदिरा जयसिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार सीबीआई जांच से संतुष्ट नहीं है, वो एसआईटी जांच चाहती है, जिसकी निगरानी कोर्ट करे । 

कोर्ट में योगी सरकार का हलफनामा


इस बीच योगी सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया गया है । सरकार ने इसमें कहा है कि प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा यूपी सरकार को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है । विपक्षी दल राज्य में दंगे कराने के लिए जानबूझकर साजिश रच रहे हैं। पुलिस ने परिवार की सहमति से पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया था । 

एसआईटी टीम शव जलाने वाले स्थान पर पहुंची

वहीं इस मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम मंगलवार को उस स्थान पर पहुंची जहां पीड़िता का शव जलाया गया था। एसआईटी टीम वहां लोगों से पूछताछ कर रही है । इस बीच पुलिस प्रशासन का कहना है कि उन्होंने राज्य में दंगा करवाने की साजिश रचने के आरोप में मथुरा से चार लोगों को गिरफ्तार किया है । 

Todays Beets: