Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हाथरस केस - परिजनों की सुरक्षा में तैनात 3 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित , अब राहुल -प्रियंका समेत कोई भी पीड़ितों से नहीं मिलेगा !

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हाथरस केस - परिजनों की सुरक्षा में तैनात 3 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित , अब राहुल -प्रियंका समेत कोई भी पीड़ितों से नहीं मिलेगा !

हाथरस । यूपी की सियासत में नए भूचाल की तरह सामने आने वाले हाथरस केस में अब नया मोड़ आ गया है । खबर है कि पीड़ित परिजनों की सुरक्षा में तैनात 3 पुलिसकर्मी में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं , जिन्हें वहां से हटा दिया गया है । स्थानीय प्रशासन ने इस सूचना के बाद इलाके को भी कंटेनमेंट जोन घोषित करने की योजना बनाई है । ऐसी खबरे हैं कि अब पीड़ित परिजनों से कोई मिल नहीं सकेगा । वहीं कांग्रेसी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए दिल्ली से निकलने वाले हैं , जिसे लेकर यूपी पुलिस अपनी रणनीति बना रही है । इस सके बीच पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है , जिसमें उसकी गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं । 

हाथरस में लोगों की भारी भीड़

बता दें कि हाथरस केस में यूपी पुलिस द्वारा पीड़ित युवती के शव को जबरन परिजनों की इच्छा और बगैर उन्हें अंतिम दर्शन कराए बिना अंतिम संस्कार कर देने के बाद भारी हंगामा मचा हुआ है । इलाके में पुलिस प्रशासन के साथ ही मीडिया और बाहरी लोगों की बहुत भीड़ मौजूद है , जिसे अब हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है । 

पुलिसकर्मियों के टेस्ट करवाए जाएंगे

इससे इतर , पीड़िता के परिजनों की सुरक्षा में तैनात तीन पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें सुरक्षा से हटा दिया गया है , वहीं उनका कोरोना टेस्ट करवाए जाने की तैयारी हो रही है । इस सूचना के बाद जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार के घर के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की योजना बनाई है । 


पीड़ित परिवार से नहीं मिल पाएगी मीडिया

इस सबका असर अब यह होगा कि पीड़ित परिवार से अब शायद मीडिया भी नहीं मिल पाएगी । कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते पीड़ित परिजनों का भी कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा । इस दौरान ऐसे संकेत मिले हैं कि अब शायद ही पीड़ित परिजन मीडिया या अन्य लोगों से बात कर पाएं।

राहुल प्रियंका का टल सकता है दौरा

हाथरस कांड को कांग्रेस पूरे राज्य में भुनाने की कोशिश में जुटी है , जिसके चलते सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन हो रहे हैं । वहीं पार्टी नेता राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश की प्रभारी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली से हाथरस के लिए निकलने वाले हैं । उनका पीड़ित परिवार से मिलने का कार्यक्रम था , लेकिन जिला प्रशासन की नई रणनीति के बाद ऐसा लग रहा है कि उनका हाथरस दौरा फिलहाल टल सकता है ।  

Todays Beets: