Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हाथरस केस - पीड़िता के दोनों भाइयों - पिता को पूछताछ के लिए घर से ले गई CBI , आरोपों और परिवार के दावों की जांच

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हाथरस केस - पीड़िता के दोनों भाइयों - पिता को पूछताछ के लिए घर से ले गई CBI , आरोपों और परिवार के दावों की जांच

लखनऊ । हाथरस के कथित गैंगरेप कांड की जांच में जुटी सीबीआई ने अपनी तफ्तीश को तेज कर दिया है । एक दिन पहले क्राइम सीन पर पहुंचने के साथ ही घटना से जुड़े तथ्यों का बारीकी से अध्ययन करने के बाद अब बुधवार को सीबीआई ने पीड़िता के भाइयों समेत उसके पिता को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है । इसके बाद स्थानीय पुलिस - प्रशासन भारी सुरक्षा के बीच पीड़िता के दोनों भाइयों और पिता को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई हैं। एक अधिकारी को पूछताछ के लिए इन लोगों को लेकर आने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी । इस सबसे इतर , सीबीआई के अफसरों ने मंगलवार को हाथरस के बुलगढ़ी गांव का दौरा करते हुए पड़ताल की थी । अब सीबीआई पीड़ित परिवार के आरोपों और उनके दावों के साथ आरोपियों से निर्दोष कहने संबंधी दावों की पड़ताल कर रही है ।

बता दें कि हाथरस गैंगरेप कांड की जांच अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के जिम्मे है । सीबीआई की टीम ने मंगलवार को हाथरस के बुलगढ़ी गांव का दौरा किया, जहां घटना स्थल का जायजा लिया और पूछताछ की । सीबीआई ने बुधवार को पीड़िता के परिवार के तीन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि इससे पहले सीबीआई ने पीड़िता के भाई के साथ घटनास्थल और जहां उसका पुलिस ने अंतिम संस्कार किया , उस जगह का मुआयना कर चुकी है । अब जांच एजेंसी पीड़िता के भाइयों के साथ ही उसके पिता से उनके आरोपों और दावों को लेकर पूछताछ की ।

उन्हें सीबीआई की पूछताछ में शामिल करने के लिए लेने आई महिला अधिकारी ने कहा कि अभी सिर्फ परिवार के पुरुषों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है । परिवार की महिलाओं को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया जाएगा , बल्कि सीबीआई के अफसर खुद घर आकर उनसे पूछताछ करेंगे ।


विभागीय अफसर ने कहा कि क्षेत्र में सीबीआई का जो अस्थायी कार्यालय बनाया गया है , वहां पीड़िता के दोनों भाइयों समेत पिता को पूछताछ के लिए ले जाया गया है । इन तीनों को भारी सुरक्षा के बीच ले जाया गया है ।  असल में खुद पीड़ित परिवार ने अपनी सुरक्षा की मांग की थी , जिसके बाद उन्हें भारी सुरक्षा के बीच सीबीआई के अस्थायी कार्यालय ले जाया गया है । अभी पीड़िता की मां की तबीयत खराब बताई जा रही है , जिसके चलते ऐसा भी हो सकता है कि आज शाम या कल सुबह सीबीआई के अफसर उनसे भी पूछताछ कर सकते हैं ।

उधर , प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम बुधवार को मथुरा में पीएफआई के गिरफ्तार सदस्यों से पूछताछ के लिए पहुंच गई है । इन चारों लोगों को यूपी में दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । इन्हें मेरठ के करीब से गिरप्तार किया गया था, जिनके पास से काफी आपत्तिजनक सामाग्री बरामद हुई थी । इतना ही नहीं देश में सीएए के विरोध में प्रदर्शन करने वाले संगठन पीएफआई का इस मामले से जुड़ाव देखा जा रहा है। असल में इन चारों को पीएफआई का सदस्य बताया गया है । 

Todays Beets: