Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के रिकवरी रेट में आई कमी , स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिया आंकड़ा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के रिकवरी रेट में आई कमी , स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिया आंकड़ा

नई दिल्ली । कोरोना की नई लहर को लेकर जारी नई गाइडलाइन के बाद अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने शुक्रवार को एक अहम जानकारी साझा की । ग्रुप ऑफ मिनिस्टर (GoM) की 24वीं बैठक के बाद उन्होंने कहा कि देश में अब तक कुल 1,19,13,292 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। हमारा रिकवरी रेट जो पिछले 2-3 महीने में 96-97 फीसद हो गया था इस समय 91.22 फीसद है। यानी पिछले कुछ समय में लोगों के ठीक होने की दर मे कमी आई है । 

विदित हो कि कोरोना की नई लहर को पहले से ज्यादा तेजी से संक्रमित होने वाला बताया गया है । इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक ने लोगों से बचाव के सभी कदम और अहतियात बरतने की अपील की है । बावजूद इसके तेजी से बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों के साथ दो दौर की बैठक हाल में कर डाली है । 


इस सबके बीच शुक्रवार को ग्रूप ऑफ मिनिस्टर की बैठक हुई , जिसमें केंद्रीय मंत्री डॉ.एस.जयशंकर, हरदीप सिंह पुरी और ​अश्विनी कुमार चौबे भी मौजूद रहे। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि शुक्रवार सुबह 9 बजे जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में अब तक वैक्सीन की कुल 9,43,34,262 खुराकें लोगों को दी जा चुकी है। बीते 24 घंटों में हमने  वैक्सीन की 36,91,511 खुराकें लोगों को दी। पिछले सप्ताह तो हमने मात्र एक दिन में 43 लाख वैक्सीन की खुराक लोगों को दी, जो अब तक का संभवत: दुनिया भर में सबसे अधिक आंकड़ा है।'  

उन्होंने कहा कि इससे पहले की मीटिंग के वक्त देश भर में संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 1,53,847 था और आज  1,67,642 है। उस वक्त 123 नई मौतों जो आज 780 पर पहुंच गया है। उन्होंने कोविड-19 के कारण गंभीर हालत में मरीजों का आंकड़ा भी बताया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा,  'अभी वेंटिलेटर पर 0.46 फीसद सक्रिय मरीज है जिनकी स्थिति काफी गंभीर है, 2.31 फीसद संक्रमित मरीज ICU में है और 4.51 फीसद वैसे मरीज हैं जिन्हें ऑक्सीजन के सपोर्ट के साथ अस्पताल में रखा गया है।'  

Todays Beets: