Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

झारखंड - खनन घोटाले में पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे हेमंत सोरेन , बोले - सरकार को अस्थिर करने की साजिश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
झारखंड - खनन घोटाले में पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे हेमंत सोरेन , बोले - सरकार को अस्थिर करने की साजिश

न्यूज डेस्क । झारखंड के खनन घोटाले में गुरुवार को सुबे के सीएम हेमंत सोरेन पूछताछ में शामिल होने के लिए ईडी के दफ्तर पहुंचे हैं । यहां पहुंचने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा - आज मुझे ईडी के दफ्तर में बुलाया गया है ।मैंने एक पत्र ईडी को भेजा है , ये बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है । मुझे पूछताछ के लिए बुलाया गया है ।  आरोप कहीं से भी सही नहीं लगते । 1000 करोड़ का घोटाला करने के लिए कितने करोड़ का खनन होगा । जांच एजेंसियों को पूरी जांच कर ही आगे बढ़ना चाहिए था । वह बोले - ईडी इस समय जैसी कार्रवाई कर रही है , ऐसा लगता है कि हम देश छोड़कर भागने वाले हैं । असल में यह हमारी सरकार को अस्थिर करने का एक षड़यंत्र है जो हमारी सरकार बनने के बाद से ही रचा जा रहा है । 

बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के उल्लंघन और साहेबगंज जिले में एक अवैध खनन मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) जांच के लिए तलब किया है । ईडी ने मामले में सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा और दो अन्य स्थानीय कथित बाहुबली बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया है । प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि उसने राज्य में अब तक 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन से संबंधित अपराध का पता लगाया है । 

असल में सीएम हेमंत सोरेन की ईडी के सामने पेशी से एक दिन पहले ही बुधवार (16 नवंबर) को कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के आवास में पार्टी विधायकों की बैठक भी हुई थी । हालांकि, इसमें पार्टी के निलंबित विधायकों सहित आठ विधायक नहीं पहुंचे ।कांग्रेसी विधायकों ने कहा कि वो पूरी एकजुटता के साथ वर्तमान परिस्थिति से लड़ेंगे ।  इसके के बाद देर शाम मुख्यमंत्री सोरेन के आवास पर गठबंधन के विधायकों के साथ एक बैठक भी हुई । 


इससे इतर बता दें कि झारखंड में अवैध खनन और मनी लॉड्रिंग के मामले में कई छापेमारी हुई हैं । छापेमारी के दौरान हेमंत सोरेन से संबंधित मिले कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं । इनमें उनकी कई बैंकों की चेकबुक, पासबुक और हेमंत सोरेन के साइन शामिल हैं ।  ईडी को इस मामले में महत्वपूर्ण दस्तावेज गिरफ्तार आरोपी पंकज मिश्रा के पास से बरामद हुए थे । 

 

Todays Beets: