Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सावधान! बेहतर होगा पांच दिन घरों में ही रहे लोग , मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सावधान! बेहतर होगा पांच दिन घरों में ही रहे लोग , मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

नई दिल्ली । उत्तर भारत के कई राज्यों में अप्रैल के महीने में शुरू हुई प्रचंड गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है । इस सबके बीच मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में प्रचंड गर्मी के साथ ही अगले पांच दिन लू के प्रकोप के बढ़ने का पूर्वानुमान जारी किया है । मौसम विभाग के अनुसार , राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के कुछ हिस्सों में गर्मी को देखते हुए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है । जबकि उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की बात कही है । 

मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर अलर्ट जारी करते हुए अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में और अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी भारत में लू का प्रकोप बना रहेगा । इतना ही नहीं कहा गया है कि अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में लगभग दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की आशंका है । हालांकि इसके बाद भी कोई बड़ा  बदलाव नहीं होगा । 

इस सबसे बाद राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के लिये अगले चार दिनों तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है । मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में पारा 47 डिग्री सेल्सियस के पार तक पहुंच सकता है । 


आईएमडी ने कहा कि लू प्रभावित क्षेत्रों में संवेदनशील लोगों, जैसे- शिशुओं, बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए 'मध्यम' स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को जन्म दे सकती है । मौसम विभाग ने कहा कि इसलिए इन क्षेत्रों के लोगों को गर्मी के संपर्क से बचना चाहिए, हल्के रंग के सूती कपड़े पहनने चाहिए और टोपी, छतरी आदि से सिर का बचाव करना चाहिए. उन लोगों में गर्मी की बीमारी के लक्षणों की संभावना बढ़ जाती है जो या तो लंबे समय तक धूप के संपर्क में रहते हैं या मेहनत वाला काम करते हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार , लू तब घोषित की जाती है जब कोई क्षेत्र अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज करता है । यदि तापमान 47 डिग्री के निशान को पार कर जाता है तो भीषण लू की घोषणा की जाती है । 

Todays Beets: