Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली से उत्तराखंड तक 7 राज्यों में इनकम टैक्स की रेड , राजनीतिक चंदे के मामले में 50 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दिल्ली से उत्तराखंड तक 7 राज्यों में इनकम टैक्स की रेड , राजनीतिक चंदे के मामले में 50 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई

नई दिल्ली । आयकर विभाग ने बुधवार को दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक 7 राज्यों के 50 से ज्यादा ठिकानों पर रेड मारी है । आईटी विभाग की यह कार्रवाई पॉलिटिकल फंडिंग से जुड़े मामलों को लेकर की गई है । आईटी विभाग की यह छापेमारी दिल्ली , राजस्थान  , गुजरात , यूपी , उत्तराखंड , हरियाणा समेत महाराष्ट्र में जारी है । बताया गया है कि दिल्ली समेत कई राज्यों के कारोबारी टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स के रडार पर थे । इस छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए आयकर विभाग के कई अफसरों की टीमें बनाई गई थीं , साथ ही इनके साथ काफी पुलिस बल भी तैनात किया गया है । 

गहलोत सरकार में गृहमंत्री पर भी शिकंजा

बता दें कि आईटी विभाग की इस रेड में अशोक गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव और मिड डे मील कारोबारी समूह पर भी छापेमारी हुई है । असल में मंत्री राजेंद्र यादव की कोटपुतली में पोषाहार बनाने की फैक्ट्री है । जयपुर जिले के कोटपुटली में भी छापेमारी की गई है । आईटी अधिकारियों ने CRPF के जवानों को भी सुरक्षा के लिए साथ लिया है । 

एंट्री ऑपरेटर और कारोबारियों पर छापेमारी

आयकर विभाग (Income Tax Department) की छापेमारी दिल्ली के अलावा हरियाणा, यूपी, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में करीब 50 जगहों पर चल रही है । छापेमारी एंट्री ऑपरेटर और कारोबारियों पर की जा रही है, जो छोटी राजनीतिक पार्टियों को एंट्री ऑपरेटर के जरिए डोनेशन दे रहे है और डोनेशन के बदले कैश वापिस लेते है । 


चुनाव आयोग की रिपोर्ट से हुआ मामला उजागर

असल में चुनाव आयोग (Election Commission) की रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि कुछ राजनीतिक दलों को गलत तरीके से फंड दिया जा रहा है, जिसके बाद आईटी विभाग छापेमारी (IT Raid) कर रही है । इस छापेमारी के बाद कुछ कॉरपोरेट कंपनियां और कुछ राजनीतिक दलों पर शिकंजा कस सकता है । 

बेंगलुरू में भी छापेमारी

इसी क्रम में बेंगलुरु में भी आईटी विभाग की रेड की खबरें हैं । यहां के मनिपाल ग्रुप पर कार्रवाई की खबरें हैं । बेंगलुरु में 20 से ज्यादा जगहों पर IT की तलाश जारी है, सभी पर टैक्स चोरी का आरोप है ।  मिड डे मिल घोटाला मामले में मुंबई में भी इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है । यहां IT की टीमें 4-5 जगहों पर छापेमारी कर रही हैं ।  IT सूत्रों ने बताया कि छापेमारी तब की जा रही है जब IT विभाग को कुछ स्पेसिफिक जानकारी मिली थी. फिलहाल IT विभाग लोकेशन डिस्क्लोज नहीं करना चाह रहा है ।  

Todays Beets: