Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब सपा से MLC पुष्पराज जैन के ठिकानों पर IT की रेड , अखिलेश यादव भी कन्नौज में मौजूद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब सपा से MLC पुष्पराज जैन के ठिकानों पर IT की रेड , अखिलेश यादव भी कन्नौज में मौजूद

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले सपा के नेताओं पर भारी आयकर विभाग की गाज गिरने का क्रम बदस्तूर जारी है । हाल में कन्नौज के इत्र व्यापारी के घर से 200 करोड़ से ज्यादा की नकदी के साथ कराड़ो का सोना बरामद होने के बाद अब इत्र कारोबारी से जुड़े और समाजवादी पार्टी से एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के कन्नौज , कानपुर , नोएडा समेत करीब 50 ठिकानों पर छापेमारी की खबर है ।  आयकर विभाग की टीमों ने अखिलेश यादव के बेहद करीबी और विधान परिषद सदस्य पुष्पराज जैन के साथ ही मोहम्मद याकूब उर्फ मालिक मिंया के ठिकानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है । छापेमारी के दौरान अखिलेश यादव भी कन्नौज में ही मौजूद हैं ।

विदित हो कि पुष्पराज जैन वहीं सपा नेता हैं , जिनके  ''समाजवादी इत्र'' की गत 9 नवंबर को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लॉन्चिंग की थी। सुबह 7.30 बजे से शुरू हुई छापेमारी की कार्रवाई खबर लिखे जाने तक जारी थी । 

विदित हो कि कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां जीएसटी इंटेलीजेंस की छापेमारी के बाद अब कन्नौज के दो बड़े इत्र कारोबारियों के यहां शुक्रवार को आयकर विभाग ने छापा मारा है। शहर के छिपट्टी मोहल्ला निवासी इत्र कारोबारी व सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के घर के साथ ही उनके घर के पास ही बने कारखाने पर इनकम टैक्स विभाग ने रेड मारी । असल में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापेमारी के दौरान उनका नाम उछला था। वहीं इत्र कारोबारी एस मोहम्मद याकूब के यहां भी आयकर विभाग की टीम पहुंची। टीम उनके कारखाने में छापेमारी कर रही है। 


शुक्रवार सुबह 7:30 बजे आईटी विभाग की टीमों ने इन रेड को अंजाम दिया । सबसे पहले विधान परिषद सदस्य पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के आवास पर पहुंची । इस दौरान सपा नेता पम्पी वहीं मौजूद थे । बाद में आईटी की टीम उनके कारखाने पर भी गई । 

इसके साथ ही आयकर विभाग की टीमों ने उनके कन्नौज, कानपुर, लखनऊ, मुम्बई और आगरा ठिकानों पर भी एक साथ रेड मारी । एक टीम ने उनकी हाथरस में स्थित फैक्ट्री पर भी रेड मारी ।  हाथरस की हसायन के सिकतरा रोड पर पुष्पराज जैन की फैक्ट्री है। इस पूरे घटनाक्रम पर पुष्पराज जैन का कहना है कि उनका पीयूष जैन के साथ कोई लेना-देना नहीं है। पुष्पराज जैन का रीजनल ऑफिस मुंबई में है। उनके इत्र का कारोबार खाड़ी देशों में फैला हुआ है। 

Todays Beets: